Mutual Fund : 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड

Posted by

Mutual Fund : 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड:-हेल्लो दोस्तों क्या आप भी 5 साल में अपना पैसा 5 गुना करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते की कहाँ पर निवेश करने पर आपके पैसे 5 साल में 5 गुना हो जायेंगे तो फ़िक्र की कोई बात नहीं आज हम आपको बताने वाले हैं कि कहाँ पर निवेश करने पर आपके पैसे बहुत जल्दी बढ़ेंगे सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला निवेश म्युचुअल फंड ही हैं आज हम आपको बताने वाले है कि वे कौनसे म्युचुअल फंड है जिन्होंने बीते समय में सबसे बढ़िया रिटर्न दिया हैं और आज भी जारी हैं आप भी इसमे निवेश करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं तो आइये ज्यादा देरी ना करते हुए जानते है की वे कौनसे म्युचुअल फंड है

इन म्युचुअल फंड ने अपने निवेशको को दिया 5 साल में 5 गुना पैसा

टाटा स्मॉल कैप म्युचुअल फंड:-बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने अपने इन्वेस्टरो को लगभग 27.78% का रिटर्न दिया है

क्वांट स्मॉल कैप म्युचुअल फंड :-इस म्युचुअल फंड ने भी बीते सालो में अच्छा खासा प्रदर्शन किया है‌ बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड अपने इन्वेस्टरो को 5 वर्षो में लगभग 33.69% का रिटर्न दिया है

Budget 2024: दो करोड़ लोगों को मिलेगा घर, किसानों; महिलाओं और मिडिल-क्लास को बजट में क्या मिला, पढ़ें मोदी सरकार के बड़े ऐलान

  • क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्युचुअल फंड :-इस म्युचुअल फंड पर नज़र डाले तो इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है बात करें इस म्युचुअल फंड की तो इसने बीते 5 सालो में अपने इन्वेस्टरो को लगभग 32% से ज्यादा का रिटर्न दिया है

टाटा एक्टिव म्युचुअल फंड :-बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इसने अपने इन्वेस्टरो को लगभग 27.72% का रिटर्न दिया है

एक्सिस स्मॉल कैप म्युचुअल फंड :-इस म्यूच्यूअल फंड का भी मार्केट में अच्छा नाम है इस म्यूचुअल ने अपने इन्वेस्टरो पिछले 5 सालो से लगातार 27.86% का रिटर्न दिया है

निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड :-इस म्यूचुअल फंड ने अपने इन्वेस्टरो की किस्मत बदल दी है इस म्यूचुअल फंड ने लगातार 5 वर्षों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने इन्वेस्टरो को लगभग 29.5% का रिटर्न दिया है

बैंक ऑफ़ बड़ोदा स्मॉल कैप म्युचुअल फंड :-यदि आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट के बारे सोच रहे है तो आप इस म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है क्योकि इसने बीते सालो में अच्छा प्रदर्सन करते हुए अपने इन्वेस्टरो को 32.59% का रिटर्न दिया है

आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल स्मॉल कैप म्युचुअल फंड :-इस म्युचुअल फंड ने भी अपने इन्वेस्टरो को काफी सुरक्षित रिटर्न दिया है बात करें पिछले 5 वर्ष के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने अपने इन्वेस्टरो को लगभग 27.66% का रिटर्न दिया है

क्वांट मिड कैप म्युचुअल फंड :-बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने 5 वर्षो से लगातार अपने इन्वेस्टरो को लगभग 29.6% का रिटर्न दिया है यदि किसी निवेशक ने इस म्यूचुअल फंड में लगातार 5 सालो तक 100000 रुपए का निवेश किया होता तो उस निवेशक को लगभग 4.20 लाख रुपए का रिटर्न मिल जाता

Quant फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड :-बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने अपने इन्वेस्टरो को शानदार रिटर्न देते हुए पिछले 5 सालो में अपने इन्वेस्टरो को 27.93% का रिटर्न दिया है

हम आपकी जानकारी के लिए बात दे की यदि आप किसी में भी इन्वेस्ट करते हो तो उसमे आपको नुकसान या फायदा दोनों होने की संभावना बनी रहती हैं ऐसे में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें और अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे