रेलयात्री ध्यान दें! घर पर कर लें मोबाइल-लैपटॉप अच्छे से चार्ज, वरना ट्रेन में प्लक लगाते ही हो जाती है सजा

Posted by

Advertising

रेलयात्री ध्यान दें! घर पर कर लें मोबाइल-लैपटॉप अच्छे से चार्ज, वरना ट्रेन में प्लक लगाते ही हो जाती है सजा:-हेल्लो दोस्तों हर किसी को कभी ना कभी तो सफ़र करना ही पड़ता हैं और सफ़र के लिये बहुत से साधन हैं उन्ही में से एक सबका पसंदिदा साधन है रेल आप लोगो ने भी कभी ना कभी तो रेल में सफ़र किया ही होगा लेकिन क्या आप रेलवे के सारे नियमो से परिचित हैं क्योंकि ऐसे बहुत से नियम जिनका पालन करना आवश्यक नहीं तो आप पर जुर्माना या सजा भी हो सकती हैं ऐसे में आपको सफ़र से पहले इन सारे नियमो को जान लेना चाहिए ऐसे ही कुछ अनजाने नियम जो की आम यात्री नहीं जानते उन्ही नियमो की आज हम यहाँ चर्चा करने वाले हैं जो आपको सफ़र में होने वाली असुविधा से बचाएगी

रात में क्यों नहीं चार्ज कर सकते आप अपना फोन और लैपटॉप

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए बहुत सी सुविधाओं का इंतजाम किया हैं पर कुछ प्रतिबन्ध भी लगाए हैं भारतीय रेलवे यात्री को रात में 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ट्रेन में स्मार्टफोन या लैपटॉप चार्ज करने की मनाही हैं ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे ट्रेन में होने वाली किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके दरअसल अक्सर लोग अपना फोन चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं या फिर भूल जाते हैं और रात में यदि कोई फोन या लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर सो जाता है तो इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है ऐसे में रेलवे ने अपने यात्रियों को रात के दौरान फोन चार्जिंग पर लगाने से मना कर रखा हैं

कब का हैं आदेश

ऐसा नहीं है कि यह कोई नया नियम हो समय समय पर रेलवे इस चीज को लेकर आदेश जारी करती रहती है 2014 में रेलवे बोर्ड ने रेलो में आग की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ये आदेश जारी किया था इसके बाद 2021 में भी रेलवे ने हर जोन के लिए ये आदेश दुबारा जारी किया लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकतर यात्रियों को इस नियम के बारे में जानकारी नहीं है

कई बार वॉल्टेज कम ज्यादा होने से ट्रेन में लैपटॉप भी चार्ज करने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि लैपटॉप कम वॉल्टेज की स्थिति में खराब हो सकता है वहीं अगर ज्यादा वॉल्टेज का इलेक्ट्रॉनिक सामान ट्रेन में चार्ज करते हैं तो शॉर्ट सर्किट होने और आग लगने की संभावना बन जाती है जिससे कई यात्रियों की जान जोखिम में आ सकती है बता दें पिछले साल यानी 2023 में रेलवे में रात के समय ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज पर प्रतिबंध लगा दिया है

क्या मिलती हैं सजा

रेलवे एक्ट की धारा 147 हैं जिसमें प्रतिबंधित क्षेत्र में या अनाधिकृत तौर पर एंट्री करने के मामले में जुर्म दर्ज होता है इसी धारा के अंतर्गत अपराधी अगर ट्रेन में किसी भी चीज का इस्तेमाल करता है जो प्रतिबंधित है तो उस पर 1 हजार रुपए का जुर्माना साथ ही 6 माह की जेल या दोनों हो सकते हैं