Post Office Saving Scheme 2023
Post Office Saving Scheme 2023

Post Office Saving Scheme 2023:डाकघर बचत योजना (PPF, NSC,FD ब्याज दर) आवेदन फॉर्म

Post Office Saving Scheme 2023:- डाकघर बचत योजना या जिन्हे हम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के नाम से भी जानते है। इस योजना में आवेदन करने के बाद निवेशकों को उच्च ब्याज दर पर विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। डाकघर कहीं प्रकार की बचत योजनाएं चलाता हैं। जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट आदि।इन सारी योजनाओं को निकालने का मुख्य मकसद है नागरिक अपने पैसों की बचत कर पाए जिससे वह अपनी किसी भी जरूरत को पूरा कर सके। उन्हें अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़े। जैसे कोई नागरिक रिटायर हो जाता है और वह सुरक्षित निवेश चाहता है तो वह इस योजना के द्वारा निवेश कर सकता है।इस आर्टिक्ल में आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 से जुड़ी हुई सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें जिससे योजना के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।

Post Office Saving Scheme Important Points

Name of the Organization डाकघर बचत योजना
Department केंद्रीय संचार मंत्रालय
Yojana Status Active
योजना की ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Article Category PM Yojana
Official Website www.indiapost.gov.in

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 पात्रता (Post Office Saving Scheme 2023 Eligibility Criteria)

  1. नाबालिग बच्चे की आयु जब 10 वर्ष से अधिक हो जाएगी तब वह अपना खाता स्वयं खुलवा सकता है इसके अलावा वह अपने नाम से एक एकल खाता भी खुलवा सकते है।
  2. इस योजना में देश का कोई भी इच्छुक नागरिक अपने नाम के एक से अधिक खाते खुलवा सकता है, लेकिन उसके खाते में अधिकतम शेष राशि 4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. इस योजना के पात्र खाता खोलने की दशा में खातें को संचालित करने हेतु नाबालिक बच्चे के माता-पिता अथवा कानूनी अभिभावक का होना जरुरी है।
  4. पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते समय अथवा बाद में खातें का प्रारूप बदलते समय खाताधारकों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन की आवश्यकता होती है।
  5. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत यदि कोई भी नागरिक अपना संयुक्त खाता खुलवाना चाहते है, तो जो भी आय उनके खातें में जमा होगी वो दोनों खाताधारकों के बीच समान रूप से वितरत की जाएगी।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 लाभ (Post Office Saving Scheme 2023 Benefits)

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करने से निवेशक को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत कर में छूट का लाभ मिलेगा।
  • निवेशकों को अपने खर्चे के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा इसमें सभी वर्गों के लोगों के लिए अलग अलग तरह की स्कीम्स रखी जाएगी।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश योजना है।इस स्कीम में 4% से 9% तक की ब्याज दरें सम्मलित है।
  • लोग पैसों की बचत करने के लिए प्रेरित होंगे जिससे पैसों की बचत कर के निदेशकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
  • सभी वर्गों के लोगों के लिए अलग अलग तरह की स्कीम्स रखी गई है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 आवश्यक दस्तावेज (Post Office Saving Scheme 2023 Required Documents)

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. मोबाइल नंबर
  3. पैन कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 कैसे अप्लाई करें (How To Apply Post Office Saving Scheme 2023) 

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस बचत योजना की  ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर आपको  कांटेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता आदि जानकारी को ध्यानपूर्वक उसमें भरना है।
  • सभी जानकारी को अच्छे से चेक करके एप्लीकेशन के साथ अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करके यह फॉर्म वही डाक घर में जमा करना होगा।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 हेल्पलाइन नंबर (Post Office Saving Scheme 2023 Helpline Number)

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 हेल्पलाइन नंबर जो की इस प्रकार है। इस नंबर 18002666868 पर आप फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 (Post Office Saving Scheme 2023 Frequently Asked Questions)

1.) पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम क्या है ?

Answer:- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम डाक घर या केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेहद ही सुरक्षित और गैरेंटीड रिटर्न देने वाली बचत योजनाएँ हैं, जिनमे नागरिकों को प्रतिमाह योजना की निर्धारित निवेश अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करने पर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद बेहतर ब्याजदर के साथ रिटर्न दिया जाता है।

2.) Post Office Saving Scheme 2023 में आवेदन के लिए भारतीय डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Answer:- Post Office Saving Scheme 2023 में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in है।

3.) पोस्ट ऑफिस की कौन सी स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है?

Answer:- पोस्ट ऑफिस में1 लाख रुपए जमा करने पर 5 बाद कुल 1 लाख 41 हजार 478 रुपए वापस मिलते हैं।

19 Comments

  1. Комплексное восстановление для наркозависимых в Санкт-Петербурге — квалифицированная помощь и психологическая поддержка
    реабилитация наркозависимых петербург https://www.rehabnarcotic.ru .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *