एसबीआई का ये म्युचुअल फंड भरेगा पैसों की तिजोरी

Posted by

एसबीआई का ये म्युचुअल फंड भरेगा पैसों की तिजोरी:- हेल्लो दोस्तों, यदि आप एसबीआई के म्यूच्यूअल फंड में पैसे निवेश करने लग जाये तो आप यकीन नही मानोगे ऐसा भी म्यूच्यूअल फंड मोजूद है जो तेजुरी भरकर पैसा देने वाल है क्योंकि यह म्युचुअल फंड बहुत सोच समझकर और एक खास रणनीति के तहत तैयार किया गया है और भारत का यह सबसे बड़ा बैंक है इसके नाम से लोग भरोसा करते है ज्यादातर व्यक्ति को नये म्यूच्यूअल फंड की जानकारी नही होती है उस कारण उने अनेक समस्या का सामना करना पढ़ता है यदि आप हमारे बताये गये म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो आपकी किस्मत बदलने वाली है हम आपको यकीन के साथ बता रहे है कि इस म्यूच्यूअल फंड ने अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया है और आगे भी तगड़ा रिटर्न देने वाला है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको एसबीआई के इस म्यूच्यूअल फंड की जानकारी बताने वाले है |

एसबीआई के नए म्युचुअल फंड का नाम

यदि हम एसबीआई के म्यूच्यूअल फंड की बात करे तो वर्तमान समय में कई सारे म्यूच्यूअल फंड मोजूद है बाजार में एक शानदार रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड योड़े दिनों पहले ही लाँच किया गया है इस म्युचुअल फंड का नाम एसबीआई एनर्जी अपॉर्चुनिटी फंड रखा गया है यह म्युचुअल फंड खास कर एनर्जी सेक्टर के स्टॉक के अंदर ही पैसा निवेश करेगा और उसी के दम पर ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न बना कर देगा।

यदि आप एनर्जी सेक्टर के स्टॉक पर भरोसा करते है आपके लिए यह म्यूच्यूअल फंड काम का साबित होने वाला है आप इस म्यूच्यूअल फंड के अन्दर पैसा डाल सकते है आने वाले समय में यह म्यूच्यूअल फंड तगड़ा रिटर्न देने वाला है क्योकि यह म्यूच्यूअल फंड एनर्जी सेक्टर में निवेश करता है जिसमे थोडा जोखिम भी रहने वाला है यदि आप पैसे निवेश करते है तो आपको थोडा जोखिम का सामना करना पड़ता है भविष्य में तगड़ा रिटर्न मिलने की सम्भावन रहती है |

एसबीआई के नए म्युचुअल फंड से कितना मिलेगा रिटर्न

यदि हम एसबीआई के इस म्यूच्यूअल फंड के रिटर्न की बात करे तो इसमें हम बीते वर्षो पर कुछ कह नही सकते क्योकि यह म्यूच्यूअल फंड एसबीआई ने हाल ही में लाँच किया गया है आप इसका रिटर्न इस सेक्टर के टॉप स्टॉक को देखकर पता लगा सकते हो एनर्जी सेक्टर के स्टॉक से ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को 20% के आसपास का रिटर्न दिया है तो कुछ स्टॉक कैसे भी है जिन्होंने 50% के आसपास का रिटर्न दिया है तो इस म्युचुअल फंड का आप एवरेज रिटर्न 20% से लेकर 25% के आसपास रख सकते हो इस हिसाब से मान लेते है की 1 वर्ष में करीब इतना रिटर्न देने की सम्भावना है |

यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने वाले है तो इसमें किसी भी प्रकार की कोई सीमा नही होती है आपको निवेश से पहले पालिसी में डीसाइड करना होगा कितने वर्ष के बाद निवेश राशी निकल सकते है आप कम से कम 1 वर्ष के बाद पैसे निकाल सकते है वापस निकलने की कोई निर्धारित सीमा नही होती है |

आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है तो आपको एक ही म्यूच्यूअल फंड में सारा पैसा नही डालना है आपको म्यूच्यूअल फंड में निवेश से पहले यह गलती कभी नही करनी है क्योकि आप जिस म्यूच्यूअल फंड में अपना पूरा पैसा निवेश करोगे उस म्यूच्यूअल फंड के मार्केट में गिरावट हो जाती है तो आपको बड़ा घाटे का सोदा करना पढ़ सकता है इसके बजाय आप किसी शानदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर थोड़े थोड़े पैसे सब में निवेश कर सकते है इसमें आपको 95% रिटर्न मिलने की सम्भावना रहती है जल्द से जल्द किसी शानदार रिटर्न देने वले म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर निवेश कर सकते है |