20 साल में 2 करोड़ की दौलत बनाने के लिए, इतने की करनी होगी SIP

20 साल में 2 करोड़ की दौलत बनाने के लिए, इतने की करनी होगी SIP:- हेल्लो दोस्तों, यदि आपके पास ज्यादा समय नही है कम समय में आप करोडपति बनना चाहते है तो आप म्यूच्यूअल फंड में हर महीने तय राशी का निवेश कर करोड़ो के मालिक बन सकते है आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है कि किस प्रकार आप 20 साल लगातार कितने की एसआईपी करके 2 करोड़ का फंड इकट्टा कर सकते है ज्यादातर व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी नही होती है यदि आप यह समझकर म्यूच्यूअल फंड में पैसा डालते है कि जेसे यह पैसा म्यूच्यूअल फंड में काम में लिया जाता है नही म्यूच्यूअल फंड इन पेसो का कोई काम नही होता है यह पैसा म्यूच्यूअल फंड एक्सपर्ट द्वारा शेयर बाजार में निवेश किया जाता है जो शेयर बाजार से रिटर्न मिलता है वह रिटर्न म्यूच्यूअल फंड अपने निवेशको को देता है आपको कभी भी सीधा शेयर बाजार पैसा निवेश नही करना है क्योकि आपको इसके बारे में समझ नही होती है म्यूच्यूअल फंड में ज्यादा जोखिम का सामना नही करना पड़ता है क्योकि इसमें 99% रिटर्न मिलने की सम्भावन होती है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में SIP से जुडी सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है |

कितने रुपए की एसआईपी करने पर मिलेंगे 2 करोड़

यदि आप म्यूच्यूअल फंड में 20 वर्ष के अन्दर 2 करोड़ रूपए इकट्टा करना चाहते है तो इसके लिए आपको हर महीने 20 हजार रूपए की एसआईपी करनी होगी यदि आप इस sip में पैसा निवेश करने पर जोखिम का सामना कम करना पड़ेगा क्योकि आपको एक ऐसे म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना है जो बड़ी कंपनियों के स्टोक्स में पैसा लगाता है इसमें आपको कम रिटर्न मिलेगा जो कि हर वर्ष 12% के आस पास रहने वाला है यदि आपके पास ज्यादा निवेश के लिए हर महीने की केपिटल कम है तो आप ऐसे म्युचुअल फंड का भी चुनाव कर सकते हो जो की स्मॉल कैप म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालते हैं इसमें आपको लंबे समय तक पैसा निवेश करना होगा जो आपको मात्र हर महीने ₹2000 की एसआईपी करना है और आने वाले 20 वर्षों में आपके पास में एक करोड रुपए से ज्यादा का कैपिटल एकत्रित हो जाएगा स्माल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड में आपको 20 से 25  फिसदी रिटर्न मिलने वाला है |

म्युचुअल फंड से जुड़ी जरूरी बातें

यदि आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले इस बात का जरुरु ध्यान रखे की किसी एक म्यूच्यूअल फंड में अपना पैसा निवेश ना करे क्योकि इसका मूल कारण यह है कि जो म्यूच्यूअल फंड में पैसा निवेश किया है वो मार्केट में नुकशान का सामना कर रहा है तो आपको घाटे का सोदा करना पढ सकता है इसलिए आप बीते वर्ष शानदार रिटर्न देने वाले 3 म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर उसमे अपना पैसा निवेश कर सकते है |

आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड निवेश करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top