की सेविंग देगी 22 लाख का फंड

बच्चों की पढ़ाई की नहीं रहेगी चिंता, सिर्फ 150 रुपये की सेविंग देगी 22 लाख का फंड

बच्चों की पढ़ाई की नहीं रहेगी चिंता, सिर्फ 150 रुपये की सेविंग देगी 22 लाख का फंड:-हेल्लो दोस्तों आज के समय में शिक्षा का महत्त्व बढ़ता जा रहा हैं हर कोई अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता हैं ताकि पढ़ लिख कर वह एक काबिल इन्सान बन सके लेकिन एक काला सत्य यह भी हैं कि शिक्षा सेवा ना रह कर एक व्यापार बन गया हैं इस दौर में बच्चो को शिक्षा दिला पाना किसी चुनोती से कम नहीं हैं ना सिर्फ निचे तबके के बल्कि मध्यमवर्ग के लिए भी अपने बच्चो को शिक्षा दिलाना किसी आफत से कम नहीं हैं यहाँ तक कि महंगी स्कूलो में पढ़ाना एक स्टेटस सिम्बल बन गया हैं जिसके चलते हैसियत ना होते भी कर्ज लेकर भी लोग अपने बच्चो को महंगे स्कूल में पढ़ा रहे हैं इन्ही सब मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी योजना जिससे कि आप आज थोड़ी थोड़ी बचत से निवेश करके अपने व अपने बच्चो का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं

हर रोज बनाने होंगे मात्र 150 रुपए

अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए आपको कोई भी भारी-भरकम बचत करने की आवश्यकता नहीं है आप छोटी-छोटी बचत करके बड़ा फंड जमा कर सकते हैं उदहारण के लिए मान लें कि साल 2023 में आपके बेटे या फिर बेटी की आयु 3 साल की है तो उसके 18 वर्ष के होने तक 22 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई बहुत बड़ी बचत करने की आवश्यकता नहीं हैं आप मात्र 150 रुपए हर रोज बचा कर ये राशि जमा करा सकते हैं ये पैसे आप उसकी उच्च शिक्षा में खर्च कर सकते हैं इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड में एसआईपी करानी होगी

Also Read 

आइये जानें कैसे बनेगा 22 लाख का फंड

आपको हर रोज केवल 150 रुपए की सेविंग करनी होगी इसका अर्थ है कि आप एक महीने में मात्र 4500 रुपये की बचत करनी होगी और एक वर्ष में 54 हजार रुपए की मामूली बचत करनी होंगी आपको 15 सालों तक लगातार निवेश करना है इस प्रकार आप 15 साल में कुल 8 लाख 10 हजार रुपये की एसआईपी कर चुके होंगे एसआईपी में एवरेज लॉन्ग टर्म रिटर्न 12 प्रतिशत का होता है इसके मुताबिक आपको 15 सालों में 14 लाख 60 हजार 592 रुपए ब्याज से कमाई होगी 15 साल में जब ये एसआईपी मैच्योर होगी तब आपको कुल 22 लाख 70 हजार 592 रुपए प्राप्त होंगे हैं ना आसान रास्ता तो फिर सोच क्या रहे हो आज ही अपने व अपने बच्चो के भविष्य के लिए कदम उठाए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आज से ही SIP करना शुरू करे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *