क्यों पढ़ते हो बाबू म्युचुअल फंड के चक्कर में , जब ETF दे रहा है 100% का रिटर्न:- हेल्लो दोस्तों वर्तमान समय में ज्यादा तर व्यक्ति को म्यूच्यूअल फंड के बारे में पत्ता होता है उने कोई दुसरे निवेश के बारे में नही पत्ता है यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो करीब 30 से 35 वर्षो में करोडपति बनते है आप हमारे पर यकीन नही करोगे इसके बजाय आप ETF के अंदर पैसा निवेश करते है तो आप करीब 10 वर्ष में करोड़ो के मालिक बन सकते है आपको इस बात पर यकीन नही होगा की किस प्रकार आप 10 साल में करोडपति बन सकेगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़े रहिये हम आपको विस्तार से ETF की जानकारी बताने वाले है |
ETF क्या होता है
यदि आप ETF में निवेश करते है तो इस में किसी भी प्रकार का जोखिम नही है यदि आप एक बार म्यूच्यूअल फंड में नुकसान का समना कर सकते है लेकिन ETF में किसी भी प्रकार का नुकसान का सामना नही करना पड़ेगा यदि उदहारण लेकर समझे तो कोई बैंकिंग सेक्टर है तो उसे ऐप बैंकिंग सेक्टर बना सकते है इसके अंदर बैंकिंग सेक्टर के जितने भी स्टॉक होंगे उन सभी को यह इंडिकेट करेगा इन सभी स्टॉक में जितने भी उतार-चढ़ाव होगा उस हिसाब से इस ऐप की कीमत में उतार चढ़ाव होगा ऐसा सभी सेक्टर के तरफ लागू होता है यदि वही बात करे निफ्टी 50 के बारे में तो एक ETF है निफ्टी 50 में उत्तार चढ़ाव होगा तो एक ETF में उत्तार चढ़ाव देखने मिलेगा यानि की आप बाजार में भारी गिरावट होने के बाद इस में पैसा लगाते है तो काफी हद तक आपका पैसा सुरक्षित रहने वाला है आपको अच्छे खासे रिटर्न देखने को मिल सकते है |
कैसे बनेंगे 10000 के एक करोड़
यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो एक वर्ष के अंदर आपको कम से कम 20% या ज्यादा से ज्याद 50% तक रिटर्न मिल जायेगा लेकिन वही ETF में निवेश करने पर एक वर्ष के अंदर शानदार रिटर्न मिल सकता है यदि आप सही रणनीति अपनाते हो बस आपको एक चीज़ का ध्यान रखना होगा जब-जब बाजार में बड़ी गिरावट होती है। उसे समय आपको ऐप को खरीद लेना है इससे फायदा यह होगा कि एट के अंदर आपका सस्ते में पैसा लग जाएगा। इसके बाद में फिर जैसे ही बाजार रिकवरी करता है। तो वैसे ही ETF भी बहुत जल्दी रिकवरी करता है जिसकी सहायता से आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है |
- 3 साल में पैसा डबल करने वाले 8 म्युचुअल फंड
- पहले साल में ही 50% का रिटर्न देने वाले तीन म्युचुअल फंड
- शुरू करें ₹5,000 रुपए से Step-Up SIP, मात्र इतने साल में आपके अकाउंट में होंगे 21 लाख रुपए
- Tax Saving Mutual Fund : टैक्स भी बचाओ और 35% रिटर्न भी कमाओ इन 08 म्युचुअल फंड से
- कमाल हैं ये सरकारी गारंटी वाली स्कीम, मंथली 5000 रुपये के निवेश पर 15 सालों में होगा बंपर लाभ, यहां जानें कैलकुलेशन
- SSY Account: घर बैठे चेक करें सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा, जानें आसान प्रोसेस
- Free Solar Chulha Yojana: फ्री सोलर चूल्हा योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, पूरी जानकारी
ETF में निवेश करने पर आपको करीब 80 से 100% का रिटर्न मिलने वाला है यदि आप निवेश किया होता तो एक वर्ष के अंदर 100% का रिटर्न मिलने वाला है ऐसा आप लगातार 10 वर्ष तक करते है तो आसानी से 10000 की केपिटल एक करोड़ में बदल जाने वाली है ज्यादातर व्यक्ति को इस स्कीम के बारे में नही पत्ता होता है यह इस तरह की केपिटल इकट्टा नही कर सकती है |
Mutual Fund और ETF दोनों में से कौन है बेहतर
यदि आप म्यूच्यूअल फंड और ETF के बारे में तुलता करते है तो आकड़ो को देखते हुए आसानी से पत्ता चल जाता है यदि कोई व्यक्ति ईटीएफ के अंदर निवेश किया होता तो उने म्यूच्यूअल फंड से ज्याद का रिटर्न मिलता है और ईटीएफ में जोखिम का सामना नही करना पड़ता है इसमें आपको टैक्स उसी की तरह देना होता है लेकिन जो इसमें आपका एक्सपेंस रेशों है और एक्जिट लोड है इसमें आपको ज्याद बचत मिलने वाली है यदि आपके पास में कोटक म्युचुअल फंड है तो उसी का एट भी होता है तो आप उसके ऐप को भी खरीद सकते हो और उससे भी अच्छा खासा तगड़ा पैसा बना सकते हो।
ETF kay hi aur kise kaam karta hi
Muze etf me invest karna hi
मै etf के बारे में जानकारी चाहता हूं जी,
How to invest in ETF
Mxm kitni ammount etf me daal sakte h jisse ki wo sab amount easily sale ho sake
Exchange traded fund ko ETF kahate he. Jaise Nifty 50 ka index fund hota he
Waise Nifty fifty ka ETF hota he, ye kuch share ka Basket hota he, daily buy / Sell hota he.