₹19 तक जा सकता यह शेयर, अभी 85% सस्ता है भाव, सालभर से कर रहा मालामाल

₹19 तक जा सकता यह शेयर, अभी 85% सस्ता है भाव, सालभर से कर रहा मालामाल:-हेल्लो दोस्तों क्या आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है यदि हां तो यह न्यूज़ आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है आज हम बात करने वाले हैं ऐसे पैनी स्टोक के बारे में जिससे अभी हाल फिलहाल में अच्छा ख़ासा रिटर्न दिया है और एक्स्पर्ड के मुताबिक अभी यह और चलने वाला है यानी अभी भी आप इस में निवेश करके अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमा सकते है आइये जानते है कौनसा है शेयर क्या है न्यूज़

वोडाफ़ोन आईडिया शेयर

एक माह में वोडा-आइडिया के शेयरों में 13% फीसदी की तेजी आ चुकी है वहीं पिछले 6 माह में इसने 109% का रिटर्न दिया है पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 144% का दमदार मुनाफा हुआ है वर्ष 2023 के आखिरी कारोबारी दिन में वोडाफोन आईडिया के शेयरों में ज़बरदस्त वोडाफ़ोन आईडिया कंपनी के शेयर में बल्क खरीद देखने को मिली है जिससे शेयर में ज़बरदस्त तेजी आई है अब शेयर 20% की तेजी के साथ BSE पर 15.90 रुपए तक पहुंच गया है जो इसका 52 वीक हाई भी है जबकि शेयर का 52 वीक लो 5.70 रुपये है इसके इतने निचे आने की एक वजह वोडाफ़ोन आईडिया का एक ब्यान भी है

स्टारलिंक के साथ करार पर सफाई

2 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में वोडाफ़ोन आईडिया ने स्टारलिंक के साथ करार पर सफाई दी है कंपनी ने कहा कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ करार की कोई चर्चा नहीं है स्टारलिंक के साथ कंपनी की सफाई के बाद शेयर में तेजी से बिकवाली देखने को मिल रही है जिससे यह शेयर तेजी से निचे गिर गया 1 जनवरी को यह शेयर 16.99 रुपए के भाव पर बंद हुआ था आप लोगो कि जानकारी के लिए बता दें कि स्टारलिंक के साथ करार की खबरों के दम पर शेयर दो दिन में लगभग 28% चढ़ चुका है

कौनसी खबर से दौड़ा था स्टॉक

वोडाफोन आईडिया का शेयर स्टारलिंक के साथ टाई अप की खबर से मात्र दो दिनों की तेजी में नया 52-वीक हाई टच कर लिया इसके तहत शेयर का भाव 1 जनवरी को 18.42 रुपए तक चला गया BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 79 हजार करोड़ रुपए के आस पास है शेयर फिलहाल 10 रुपए के फेसवैल्यु पर लगभग 16.24 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है वोडाफ़ोन आईडिया शेयर का शेयर केवल 5 कारोबारी दिन में 21% तक उछल चुका है शेयर ने बीते केवल 6 माह में 110% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है

एक्स्पर्ड की राय

एक्स्पर्ड की माने तो यह शेयर अभी और हाई जाएगा साल भर में लगभग यह शेयर उछल कर 19 रुपए तक पहुँचने की पूरी उम्मीद है अभी भी इसमे निवेश करके मुनाफ़ा कमाने की संभावना बनी हुए है

हम आपकी जानकारी के लिए बात दे की यदि आप किसी में भी इन्वेस्ट करते हो तो उसमे आपको नुकसान या फायदा दोनों होने की संभावना बनी रहती हैं ऐसे में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें और अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top