पैसा डबल करने वाली योजना, पोस्ट ऑफिस ने शुरु की शानदार एफडी स्कीम, जानें डिटेल:-हेल्लो दोस्तों आज की स्वार्थ भरी दुनिया में सिर्फ पैसे ही तुम्हारे हैं यदि पैसे जेब में हैं तो पूरी दुनिया तुम्हारी और नहीं तो कोई नहीं ऐसे में सभी अपने पैसे बढाने के चकर में रहते हैं ऐसे में सिर्फ कमाना ही पर्याप्त नहीं हैं कमाने के साथ आपको बुद्धिमता से निवेश भी करना होगा तभी आपके पैसे बढ़ेंगे हालाँकि निवेश के बहुत से रास्ते हैं लेकिन सभी जोखिम मुक्त नहीं हैं इनमे आपको नुकसान भी हो सकता हैं अधिकतर लोग ऐसी योजना की खोज करते हैं जिससे उनके आने वाले समय में पैसा दोगुना हो सके इसके तहत पोस्ट ऑफिस एक खास तरह की योजना चला रही है जिसमें इन्वेस्टरो को अच्छा खासा लाभ मिल रहा है
कौनसी है पोस्ट ऑफिस की योजना
हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना की इस योजना में निवेशकों को सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है इसके साथ में किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं होता है चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं
किसान विकास पत्र से जूडी समूर्ण जानकारी
पोस्ट ऑफिस की अधिकृत वेबसाइट के मुताबिक इस स्कीम के पीछे का उद्देश्य लोगों में लंबे समय के लिए निवेश करवाना है इसी वर्ष 1 अप्रैल से इस योजना की ब्याज दरों को बढ़ोतरी हुई थी नई मिली जानकारी के अनुसार इस योजना में आपको रिटर्न के तौर पर 7.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है ऐसे में इस योजना की अवधि 115 महीने अर्थात 9 साल 7 महीने की होगी शुरुआत में इस योजना में पैसे डबल होने में 120 महीने का वक्त लगता था यदि कोई निवेशक 4 लाख रुपये जमा करता है तो उसे 115 महीने मेंं 8 लाख रुपए प्राप्त होते हैं
Also Read
- सिर्फ 8 हजार रुपये की सेविंंग आपको बना देगी करोड़पति, जमा हो जाएंगा 5.2 करोड़ का फंड
- SIP New Plan : देख लो SIP का जादू, मात्र ₹4000 बन जाएंगे 10 लाख रुपए
- देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही
कितने रुपए से हो सकती है शुरुआत
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरु कर सकते हैं और अधिकतम राशि निवेश करने की कोई सीमा नहीं है अगर आप एकसाथ पैसा जमा कराते हैं तो 115 महीने के अंत में दुगुने पैसे मिलेगे
किसान विकास पत्र खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
सरकार ने इन्वेस्टरो के लिए पैन कार्ड जरुरी कर दिया है यानि कि 10 लाख रुपए और उससे अधिक निवेश करने पर सैलरी स्लिप, बैंक स्टेट्मेंट और इनकम टैक्स के डॉक्युमेंट भी जमा करने होंगे
किसान विकास पत्र का इतिहास
इस योजना को पहले किसानों के लिए शुरु किया गया था लेकिन अब ये योजना सभी के लिए है 18 साल का कोई भी निवेशक इस योजना के लिए अकाउंट ओपन करा सकता है