अपने EPF खाते से कैसे निकाल सकते हैं एडवांस पैसा, यहां जानें तरीका:-हेल्लो दोस्तों यदि आप इम्पलॉई प्रोविडेंट फंड के सब्सक्राइबर हैं और आपको अचानक किसी काम के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसे समझें निकासी का तरीका EPF अकाउंट में जमा रकम को आंशिक रूप से या पूरी तरह से निकाला जा सकता है इसे पीएफ निकासी भी कहते हैं जब इम्पलॉई रिटायर हो जाता है या लगातार 2 माह से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है उस स्थिति में EPF राशि को निकाला जा सकता है वहीं मेडिकल इमरजेंसी, शादी, होम लोन भुगतान जैसी परिस्थितियों में भी कुछ शर्तों के अधीन इस फण्ड में जमा रकम के कुछ हिस्से को निकाला जा सकता है आप EPF विड्रॉल फॉर्म ऑफ़लाइन भरकर भी पैसे निकालने का क्लेम कर सकते हैं हालांकि आप EPF खाते से ऑनलाइन भी पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि आपका आधार आपके UAN से लिंक होना चाहिए EPF खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
EPF खाते से पैसे निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या हैं
आप अपनी आवश्यकता के समय EPF अकाउंट से पैसा निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं इस काम को आप ऑनलाइन घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं इसके पश्चात आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में लगभग सप्ताह भर में ट्रांसफर हो जाएगा ईपीएफ से पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए आपको यह अच्छी तरह सुनिश्चित करना होगा कि आपका UAN एक्टिव है और यह आपके KYC आधार, पैन और बैंक खाते से लिंक है यदि आप इन शर्तो को पूरा करते हैं तो आप अपने EPF खाते से ऑनलाइन पैसे निकलने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं
PF से एडवांस पैसा निकालने के लिए आपको इसकी अधिकृत वेबसाइट www.epfindia.gov.in के होम पेज पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा आपको इसके लिए https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर लॉगिन करने की आवश्यकता है
इसके पश्चात आपको यूएएन मेंबर पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा जिसमें आप ऑनलाइन सर्विसेज टैब पर क्लिक करके EPF से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म का चयन करना होगा उसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से क्लेम फॉर्म फॉर्म -31, 19,10सी और 10डी का चयन करें
इसके पश्चात अपने बैंक अकाउंट के अंतिम 4 अंक डालकर इसे वैरिफाई कर करे वैरिफिकेशन के बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर जाकर क्लिक करें साथ ही ड्रॉप डाउन से PF Advance Form 31 को चूज़ करे
आपको अपने रीज़न को बताना होगा अर्थात यहां दिए कारण में से उसे एक या अधिक का चुनाव करना होगा इसके पश्चात जितना पैसा निकालना है वह रकम भरनी चाहिए साथ ही अपने बैंक खाते की चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी और इसके पश्चात आपको अपने घर का पता भरना होगा
इसके बाद गेट आधार OTP पर जाकर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP दर्ज करे अब आपका क्लेम फाइल हो गया है मेडिकल आपात स्थिति में सामान्यतया एक घंटे के अंदर पीएफ क्लेम का पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है
इसके पश्चात आप अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल से भी अपना PF बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं इसके लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी आपको SMS के ज़रिये बैलेंस पता चल जाएगा