Train Ticket बुक करने का तरीका, Sleeper टिकट लेकर AC में करें यात्रा
Train Ticket बुक करने का तरीका, Sleeper टिकट लेकर AC में करें यात्रा

Train Ticket बुक करने का तरीका, Sleeper टिकट लेकर AC में करें यात्रा

Train Ticket बुक करने का तरीका, Sleeper टिकट लेकर AC में करें यात्रा:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानकार आप बिल्कुल गदगद हो जाऐंगें कैसा हो अगर आप को भी स्लीपर का टिकट बूक और आपको एसी कोच में यात्रा करने का अवसर मिल जाऐ तो जी हां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिससे आप स्लीपर की टिकट लेकर ऐसी में सफर कर पाऐंगें जैसा की आप सब जानते हैं की भारतीय रेल्वे को भारत की लाईफलाईन के रूप में जाना जाता है

Train Ticket बुक करने का तरीका

हम में से हर एक ने कभी न कभी ट्रेन में बैठकर सफर तो किया ही है और ये एक जगह से दुसरे जगह पहुचांने का सबसे आसान एवं सस्ता जरिया भी है इसी के साथ ट्रेन देश के इस कोने से उस कोने तक के गांव शहर राज्यों को एक साथ जोड़ने एक साथ पिरोने का बेहद मजबूत साधन भी है जी हां आईआरसीटीसी के इस खास ऑफर के तहत आपकी ट्रेन यात्रा काफी मजेदार हो सकती है इसके लिए आपको ऑनलाईन टिकट बुकिंग करते समय ऑटो क्लास अपग्रेडेषन का ऑप्शन देखने मिल जाऐगा आखिर क्या है ये अपग्रेडेशन ऑप्शन साथ ही जानेंगें आप इसका लाभ कैसे ले पाऐंगें जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

इस प्रकार ले सकेंगें कोच अपग्रेडेशन का लाभ

जैसा की आपको पता है कि रेलवे से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते है और अपने यथा स्थान पहुंच पाते हैं क्योंकि ये सबसे अधिक सुरक्षित और किफायती यात्रा उपलब्ध करवाती है इन सुख सुविधाओं के साथ रेलवे आपको ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन भी उपलब्ध करवाती है जिसके लिए आपको आईआरसीटीसी irctc.co.in की ऑफिशयल वेबसाईट पर ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के दौरान ऑटो अपग्रेडेशन को चुनना होगा अर्थात यदि आपने स्लीपर कोच की टिकट को बुक कराया है तो आपकी सीट थर्ड एसी में अपग्रेड हो जाऐगी

आपको बताऐ रेलवे में तीन कोच होते है जनरल कोच स्लीपर कोच एवं ऐसी कोच जनरल में आप साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं लेकिन स्लीपरएवं ऐसी कोच में आपको पहले रिजर्वेशन करवाना होता है कई बार ऐसा भी होता है कि हम करवाते रिजर्वेशन स्लीपर में हैं परंतु टिकट ऐसी में कन्फर्म हो जाता है यदि आप भी इस ऑटो अपग्रेडेशन का लाभ लेना चाहते हैं तो टिकट बुकिंग के समय आपको सिर्फ ऑटो अपग्रेडेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

स्लीपर कोच से थर्ड ऐसी अपग्रेडिंग में नहीं लगेगा पैसा

आपकी जानकारी के लिए बता दें की रेलवे की इस ऑटो अपग्रेडेशन सर्विस हेतू किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा इस फैसेलिअी के अंतर्गत आईआरसीटीसी थर्ड ऐसी के यात्रियों को भी सैकेण्ड ऐसी में अपग्रेड कर सकती है आपको बता दें की इस फैसेलिटी का लाभ उस स्थिति में ही मिल पाऐंगा जब कोच में कोई बर्थ उपलब्ध हो बिना इसके आपको अपग्रेडेशन संभव नहीं होता ये है कि कई बार फर्स्ट ऐसी एवं सैकेण्ड ऐसी में सीटे खाली रह जाती है क्योंकि किसी कारणवश यात्री अपनी यात्रा नहीं कर पाते तब आपका अपग्रेडेशन संभव है और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इनका यात्री किराया काफी अधिक होता है ऐसे में सीटों के खाली रहने पर रेलवे का नुकसान उठाना पड़ता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *