Retirement Planning करने से पहले समझ लें ये 4 बातें… बुढ़ापे पर होगा इतना पैसा कि ऐशोआराम से कटेगी जिंदगी:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो आपके बुढ़ापे का सहारा बनने वाली है आज के इस अर्थ युग को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की पैसा ही बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है क्योंकि बुढ़ापे में शरीर काम नहीं कर पाता किसी किसी प्रकार की कोई भी रेगुलर इनकम का सोर्स नहीं रह जाता और शरीर भी बिमारियों का घर बन जाता है जिसकी वजह से खर्चे भी अधिक होने लगते है तब ऐसा सोचते हैं कि पहले सेविंग की होती तो कितना अच्छा होता लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी की जब जागो तभी सवेरा इस कहावत को यर्थात करती हुई इस योजना से आप भी इतना सारा पेशा इकट्ठा कर लोगे की आपको आपका बुढ़ापा हंसी खुशी व्यतीत करने के साथ साथ किसी प्रकार की भी पैसे की टेन्शन लेने की आवश्यकता नहीं रहने वाली आखिर आप भी किस प्रकार अपने बुढ़ापे के लिए पर्याप्त पैसे इकट्ठा कर पाऐंगें साथ ही जानेंगें कंपाउडिंग की ताकत इसके लिए जुड़े रहे हमार साथ और इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े
कंपाउंडिंग इन्टरेस्ट की पॉवर को समझें
यदि आप भी अपने रिटायरमेंट की उम्र तक ढेर सारा पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं तो आपको समझना होगा की ये किस प्रकार संभव है इसके लिए अपना पैसा इन्वेस्ट करना होगा इन्वेस्ट भी उन जगहों पर करना होगा जहां पर आपको कंपाउंड इन्टरेस्ट का बेनिफिट मिल सके इस कंपाउंडिग इन्टरेस्ट में इन्वेस्ट को वेल्थ में बदलने की कैपेसिटी देखी जा सकती है इसमें आप इन्वेस्ट की अमाउंट के साथ उसके इन्टरेस्ट पर भी इन्टरेस्ट मिलता है आप जितने अधिक लम्बे पिरियड के लिए इन्वेस्ट करेंगें उतना ही कंपाउंडिंग इन्टरेस्ट का लाभ आपको मिलने वाला है इसके लिए ये आवश्यक है कि आप अपनी नौकरी के समय से ही कंपाउंडिंग बेनिफिट्स प्रदान करने वाली स्कीम्स जैसे की पीपीएफ एनपीएस एसआईपी इत्यादि में अधिक से अधिक इन्वेस्ट करे इन सब के अतिरिक्त नौकरी पेशा वीपीएफ के माध्यम से आप अपना इन्वेस्ट ईपीएफ में भी इन्क्रीज कर पाओगे एवं इसके माध्यम से आप एक वेल सिक्योर्ड रिटायरमेंट फंड बना पाऐंगें
पोर्टफोलियों के अंतर्गत वैरायटी अवश्य रूप से रखे
ये बात आपने सुनी ही होगी की सारे अंडे एक टोकरी में नहीं रखने चाहिए ये ही नियम इन्वेस्ट के मामले में भी इन्वेस्ट होता है इसलिए कभी भी अपनी सेविंग्स का पूरा पैसा एक ही स्कीम में इन्वेस्ट नही करना चाहिए उस पैसे को अपनी समझ अनुसार डिफरेंट डिफरेंट स्कीम्स में लगाएं ये एक सिक्योरिटी एवं र्स्माट तरीका है इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए
20 प्रतिशत सेविंग्स का नियम अवश्य ध्यान रखें
आपको अपनी नौकरी में कमाई के समय से ही सेविंग्स करने की आदत डाल लेनी चाहिए इसलिए ये आवश्यक है कि आपको 20 प्रतिशत का नियम विशेष रूप से ध्यान हो फायनेशियल रूल की माने तो हर एक सख्श को अपनी सैलेरी का 20 प्रतिशत हिस्सा बचाना चाहिए और इस हिस्से को इन्वेस्ट करना ही चाहिए उदाहरण के तौर पर यदि आपकी सैलेरी 40000 रूपऐ है तो आपको इसमें से 8000 रूपऐ किसी भी सूरत में इन्वेस्ट करने ही चाहिए इसके साथ साथ जब आपकी सैलेरी बढ़ती जाऐ आप उसी अनुसार अपनी इनकम का 20 प्रतिशत हिस्सा बचाकर इन्वेस्ट कर दे ंतो आगामी 25 से 30 सालों में अच्छा खासा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं