₹4,20,000 का कुल निवेश और मिलेंगे 65 लाख रुपए! इसे कहते हैं SIP की ताकत, यकीन नहीं तो समझ लें कैलकुलेशन:- हेल्लो दोस्तों, अक्सर व्यक्ति म्यूच्यूअल फंड में निवेश के बारे में सोच विचार कर देते है लेकिन वह सब म्यूच्यूअल फंड एसआईपी के रिटर्न को देखकर हेरान हो जाते है यदि आप sip के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड में निवेश शुरू करते है तो आपका कुल निवेश 4 लाख रूपए 65 लाख रूपए में बदल जाने वाला है यह बात सुनकर आप यकीन नही मानोगे लेकिन एसआईपी के जरिये यह रकम आसनी से प्राप्त कर सकते है बिलकुल कम निवेश से इतनी बड़ी रकम को प्राप्त करना एक मात्र कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है इस रकम पर आपको 12 फिसदी का रिटर्न मिलता है अन्य स्कीम के मुकाबले इस रिटर्न को तगड़ा माना गया है आप नाम मात्र रकम को निवेश करके तगड़ा पैसा इकट्टा कर सकते है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको बताते है कि कैसे एसआईपी के माध्यम से 4 लाख 20 हजार से 65 लाख रूपए बन सकते है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
ऐसे बनेंगे 4,20,000 रुपए से 65 लाख
यदि आप एसआईपी के माध्यम से लाखो रूपए की केपिटल प्राप्त करना चाहते है तो हर महीने इसमें 1000 रूपए निवेश करने है यह एक मामूली निवेश राशी है अगर आप हर महीने 10 से 20 हजार रूपए की कमाई कर रहे है तो आप आसनी से एसआईपी में निवेश कर सकते है इस प्रकार का हर कोई व्यक्ति निवेश कर सकता है हर महीने 1 हजार रूपए का इन्वेस्टमेंट 35 वर्षो तक लगातार करना होगा आपको बिना किसी संदेह के निवेश चालू रखना होगा आप मात्र 25 की उम्र में निवेश शुरू करते है तो 60 वर्ष की आयु तक निवेश चालू रखना होगा |
यदि आप इस एसआईपी में हर महीने 1 हजार रूपए निवेश करते है और ऐसा आप 35 साल तक लगातार करेगे तो आपको निवेश राशी पर 12% के हिसाब से कंपाउंडिंग ब्याज मिलने वाला है आपकी कुल जमा राशी 4, 20 000 हजार रुपय होने वाली है इस पर 35 वर्षो का ब्याज मिलने के बाद 64,95,269 रुपए (करीब 65 लाख रुपए) की केपिटल प्राप्त होने वाली है इस प्रकार आप एसआईपी के माध्यम से निवेश कर मोटा पैसा इकट्टा कर सकते है |
यदि आप एसआईपी के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है तो ना केवल रिटर्न के उपर ध्यान दे आपको कभी कभार जोखिम का सामना करना पड़ सकता है मार्किट में गारंटीड रिटर्न नही होता है यदि आप 12 से 15 % रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करने के बारे में सोच रहे है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर दुसरे आर्टिकल पढ़ सकते है हमने कई प्रकार के शानदार रिटर्न देने वाले फंड्स की जानकारी बताई है आप जितना हो सकते उतना म्यूच्यूअल फंड में लोग टर्म के लिए निवेश करे जिससे आपको तगड़ा रिटर्न प्राप्त हो सके |