Tax Free FD से बेहतर ब्‍याज देगी पोस्‍ट ऑफिस की ये सुपरहिट स्‍कीम, बच्‍चों के नाम से भी कर सकते हैं निवेश, जानिए फायदे

Posted by

Tax Free FD से बेहतर ब्‍याज देगी पोस्‍ट ऑफिस की ये सुपरहिट स्‍कीम, बच्‍चों के नाम से भी कर सकते हैं निवेश, जानिए फायदे:- नमस्कार साथियों, पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम आपको तगड़ा फायदा करा सकती है यह स्कीम एक टैक्स फ्री स्कीम है आपको इसमें स्कम मिलने पर किसी भी प्रकार का टैक्स नही देना होगा आपको इस स्कीम से इनकम टैक्स से छुटकारा मिल जायेगा यह टैक्स सविंग स्कीम आपको तगड़ा ब्याज प्राप्त करा सकती है इस स्कीम आपको 5 साल के लिए रकम जमा करनी होगी आपको इसमें 7.7 फिसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है अक्सर लोग टैक्स बचाने के चक्कर में इस NSC में निवेश करते है इस स्कीम के अंतर्गत टैक्स बचने के साथ साथ आपको 5 साल के अन्दर शानदार ब्याज मिलने वाला है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको स्कीम के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम) में बच्‍चे के नाम से भी कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है अगर आपका बच्चा 10 साल की आयु से अधिक है तो आप आसनी से अपने बच्चे का खाता खुलवा सकते है उस बच्चे के नाम से आप NSC स्कीम खरीद सकते है और उसमे निवेश चालू कर सकते है इस स्कीम के अंतर्गत 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है |

Tax Free FD में कितना मिलता है ब्याज 

  • पोस्ट ऑफिस में 7.5 % ब्याज मिलता है
  • पंजाब नेशनल बैंक – 6.5 फीसदी
  • SBI में – 6.5 फीसदी
  • बैंक ऑफ इंडिया – 6.5 फिसदी
  • HDFC बैंक में 7 फिसदी
  • ICICI बैंक में 7 फिसदी

कितने पैसे निवेश कर सकते है

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करने वाला व्यक्ति कम से कम 1000 रूपए से निवेश चालू कर सकता है और ज्यादा से ज्यादा  इस स्कम के 100 गुना निवेश कर सकता है मिनिमम 5 साल में यह स्कीम मैच्‍योर हो जाती है इस स्कीम में हाल साल आपको ब्याज के उपर ब्याज मिलता है मतलब कम्पौन्डिंग इंटरेस्ट मिलता है किसी भी प्रकार का जोखिम नही है और साथ ही गारंटीड रिटर्न मिलता है निवेश के समय जो ब्याज दर लागु होती है अगर 5 साल के अंतराल में ब्याज रकम बदल जाती है तो आपके अकाउंट में किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा |

मिलती है टैक्स में छुट 

नेशनल सेविंग स्कीम में जमा की गई राशी पर सेक्शन 80c के तहत में छुट मिलती है यानि आप हर साल 1.50 लाख रूपए तक जमा राशी पर टैक्स छुट प्राप्त कर सकते है हालांकि अन्‍य स्‍कीम्‍स की तरह इस स्‍कीम में 5 साल से पहले किसी तरह का पार्शियल विड्रॉल नहीं हो सकता इस स्कीम के अंतर्गत आपको पूरा पैसा 5 साल बाद ही मिलने वाला है 5 साल के बिच में एक भी पैसा नहीं प्राप्त कर सकते है | अगर आप 5 साल बाद वापस उसी खाते की रकम को आगे और बढ़ाना चाहते है तो आपको नया आवेदन करना होगा और नये आवेदन के हिसाब से ब्याज दर लागु होगी |