ये सरकारी बैंक FD पर दे रहे छप्परफाड़ रिटर्न, निवेश करने का शानदार मौका!

Posted by

ये सरकारी बैंक FD पर दे रहे छप्परफाड़ रिटर्न, निवेश करने का शानदार मौका!:- हेल्लो  दोस्तों, बैंक में FD करने वाले व्यक्ति के लिए यह खबर अति महत्वपूर्ण है क्योकि  देश में दो ऐसे बैंक है जो हाल ही में अपने एफडी निवेशक के लिए शानदार रिटर्न देने की घोषणा की है उन बेंको का नाम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कर्नाटक बैंक है इन बेंको ने अपने फिक्स्ड डिपाजिट पर बदलाव किया है यूनियन बैंक ऑफ इडिया ने हाल ही में 2 करोड़ रूपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है वही देखा  जाये तो कर्नाटक बैंक ने  20  जनवरी 2024 अपनी एफडी की ब्याज दरो में बढ़ोतरी की है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको दोनों बैंक के बारे में विस्तार से बताने वाले है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |

क्या किया कर्नाटक बैंक ने एफडी पर बदलाव

  • कर्नाटक बैंक ने 7 से 45 दिनों और 45 से  90 दिनों की एफडी पर 3.5 % की दर से ब्याज प्रदान करता है |
  • कर्नाटक बैंक ने 91 से 179 दिनों के बिच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25 % की दर से ब्याज प्रदान करता है |
  • कर्नाटक बैंक से 180 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी और 181 दिनों से 269 दिनों के बीच में एफडी मैच्योर होती है तो इन सभी पर 6 फिसदी रिटर्न मिलता है |
  • कर्नाटक बैंक में 270 दिनों और 1 वर्ष से कम की एफडी पर 6.5% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है |
  • इस बैंक में 1 से 2 वर्ष की फिक्स्ड डिपाजिट पर 6.95% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है |
  • कर्नाटक बैंक में  375 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपाजिट पर 7.1 फिसदी रिटर्न मिलता है |
  • 444 दिनों में मैच्योर होने वाली बैंक FD पर 7.25% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है |
  • वही कर्नाटक बैंक में 2 से लेकर 5 वर्ष के बिच में मैच्योर होने वाली बैंक FD पर  6.5 फिसदी ब्याज मिलता है |

क्यों करना 10 वर्ष का इंतजार जब हर महीने होती है म्युचुअल फंड से अच्छी कमाई

Summer Vacation: इस राज्य ने घोषित की गर्मी की छुट्टियों की तारीख, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

क्या किया यूनियन बैंक ने एफडी पर बदलाव

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7 दिनों से 14 दिन, 15 दिनों से 30 दिन और 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी का ब्याज प्रदान करता है |
  • यूनियन बैंक आपको 46 दिनों से 90 दिनों के बीच की फिक्स डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी का रिटर्न देगा वहीं 91 दिन से 120 दिन के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 4.8% की ब्याज दर प्रदान करता है |
  • 121 से 180 दिनों के बींच में मैच्योर होने वाली FD 4.9% की दर से ब्याज प्रदान करता है और वही  181 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहक को 5.75% की दर से ब्याज प्रदान करता है |
  • यूनियन बैंक 1 साल से लेकर 398 दिनों तक 6.75 फिसदी की दर से ब्याज प्रदान करता है और इसके अलावा 399 दिनों में मैच्योर होने वाली fd 7.25 फिसदी रिटर्न देता है |

Mutual Fund: इन म्यूचुअल फंड्स ने की पैसों की बारिश, 1 साल में दिया 60% से ज्यादा रिटर्न

₹10 से इस नई MF स्‍कीम में शुरू कर सकते हैं निवेश, लॉन्‍ग टर्म में बनेगी वेल्‍थ; जानिए हर डीटेल

  • यूनियन बैंक 400 दिनों से लेकर 2 साल से कम की एफडी 6.5 % का ब्याज देती है |
  • यूनियन बैंक साधारण ग्राहक से सीनियर सिटीजन को बैंक एफडी में 0.50 फिसदी ज्यादा रिटर्न देता है |
  • सीनियर सिटीजन को 399 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7.75 की दर से बजे मिलता है |
  • बैंक सुपर सीनियर को असाधारण बुजुर्ग से 0.75 फिसदी ज्यादा ब्याज देता है |
  • सुपर सीनियर को 399 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 8 फीसदी का रिटर्न मिलता है।