देखने वाले रोते रह गए और इस म्युचुअल फंड में 10000 के 1 करोड रुपए बना दिए:- हेल्लो दोस्तों, अभी तक ज्यादातर व्यक्ति को म्यूच्यूअल फंड पर भरोसा नही है वह म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से डरते है कई हमारे पैसे डूब नही जाये लेकिन जिस व्यक्ति ने म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगाये थे वे 15 से 20 वर्ष बाद करोड़ो के मालिक बन गये और जिन्होंने उस समय म्यूच्यूअल फंड को नजरअंदाज किया है उने आज रिटर्न देखकर रोना आ रहा है क्योकि किसी व्यक्ति ने यदि म्यूच्यूअल फंड में पैसा निवेश किया होता तो आज वह `हर महीने की 10 हजार रूपए की राशी 1 करोड़ में बदल जाती कम निवेश से लंबे समय में पैसा बढ़ाने का मोका आपके पास है यदि म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो आप करोडपति बन से कोई नही रोक सकता है और नही निवेश करते है तो वर्तमान में आप जहाँ है वही के वही रह जोवोगे इतना तगड़ा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल कोनसा है उसका चुनाव करना चाहिए |
कितने समय में बनाया म्युचुअल फंड में 10000 को 1 करोड रुपए
म्यूच्यूअल फंड का एक ही रूल है आप जितने लंबे समय के लिए पैसा निवेश करोगे उतना तगड़ा रिटर्न मिलने वाला है यदि आप म्यूच्यूअल फंड में ज्यादा लालच नही करते है और समय अवधि का ध्यान रखते भए तो आप आसानी से करोडपति बन सकते है केवल आपको निवेश के बाद 20 साल का इंतजार करना होगा फिर आप करोड़ो के मालिक बन सकते है यदि आप इतने वर्ष का इंतजार नही कर सकते तो आप अपनी निवेश राशी को बढ़ा सकते है |
-
म्युचुअल फंड में हर महीने ₹2000 निवेश करके तैयार करें 38 लाख का फंड, समझे पूरी डिटेल
-
LIC धमाकेदार पालिसी में 296 रुपये जमा करें मैच्योरिटी पर पाएं 60 लाख रुपये, जानें डिटेल
-
WhatsApp पर चुटकियों में छुपा सकते हैं Blue Tick, किसी को नहीं मालूम चलेगा कब पढ़ा मैसेज
-
16GB रैम, 50MP कैमरा, फोन की कीमत महज 7,999 रुपये, Apple के महंगे फोन जैसा फीचर भी
यदि वर्तमान समय में आप 10 हजार रूपए किसी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है जिस पर आपको 30% का रिटर्न मिलता है तो अगले 27 वर्षों में आपका यह ₹10000 का कैपिटल बढ़कर करीब 1 करोड रुपए हो जाएगा म्यूच्यूअल फंड का जादू कुछ इस प्रकार काम करता है क्योकि निवेशको द्वारा जो पैसा म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया जाता है वो पैसा सीधा म्यूच्यूअल फंड के एक्सपर्ट द्वारा शेयर बाजार में लगाया जाता है और शेयर बाजार से जो रिटर्न मिलता है उससे म्यूच्यूअल फण्ड अपना कमिशन लेकर बाकि का रिटर्न अपने निवेशको को वितरित कर देता है |
कौन से म्युचुअल फंड का करें चुनाव
यदि आप म्यूच्यूअल फंड से करोड़ो रूपए कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको ऐसे म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना है जो लंबे समय में 28% से 30% का रिटर्न देता है इतना रिटर्न म्यूच्यूअल फंड में मिल सकता है जो की स्मॉल केपीटलाइजेशन वाली शेयर बाजार की कंपनियों के अंदर पैसा निवेश करती है या फिर मिड केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों के अंदर पैसा निवेश करती है। आपको मिड और स्माल कंप म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना है |
म्यूच्यूअल फंड में निवेश से पहले कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना चाहिए अगर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है तो किसी एक म्यूच्यूअल फंड में सारा पैसा निवेश नही करना चाहिए यदि आप 10 हजार रूपए म्यूच्यूअल फंड में डाल रहे है तो आपको कम से कम 3 शानदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना चाहिए जिसमें से आप दो स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड रख सकते हो और एक मिड केपीटलाइजेशन वाला म्युचुअल फंड रख सकते हो इस पर आपको कम जोखिम का सामना करना पड़ेगा साथ ही तगड़ा रिटर्न मिलने वाला है |
इसमें से यदि आप चाहो तो निप्पों इंडिया स्मॉमाल के म्युचुअल फंड इसी के अलावा आप मेडिकल अपॉर्चुनिटी फंड इसी के अलावा आप पॉइंट स्मॉल कैप फंड के ऊपर भी नजर रख सकते हो इन्होंने कही तगड़े रिटर्न दिए हैं और इसके अलावा हम अपनी वेबसाइट पर स्माल केम्प और मिड कैंप म्यूच्यूअल फंड की जानकारी दी है और आप हमारी वेबसाइट पर जाकर अन्य म्यूच्यूअल फंड के बारे में जान सकते है |