Sukanya Yojana: सरकारी बचत योजना में 1.5 लाख निवेश पर 4.48 लाख का रिटर्न, डाकघर में बेटी का खाता खुलवाकर उठाएं लाभ:-हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका ! आज हम सरकार की एक ऐसी शानदार योजना के बारे में बात करने वाले है जिसमें आप निवेश कर रिर्टन के रूप में निवेश का 04 गुना से भी अधिक प्राप्त कर सकते है जी हॉं हम बात कर रहें है सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में यदि आपके घर में भी है बिटिया तो आप होने वाले है अति सौभाग्यशाली आपको भी मिलेगें रूपये 1.5 लाख निवेश पर 4.48 लाख का रिटर्न योजना के नियम क्या है, और कैसे करें इस जबरदस्त योजना में आवेदन, जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक इस पोस्ट को पुरा पढे़
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार समय समय पर बेटियों का उज्ज्वल भविष्य बनाने के उद्देश्य से अनेक तरह की योजनाऐं चलाती रहती है जिसमें से एक है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) इसके अंतर्गत हर साल 10 हजार रुपये की रकम जमा की जा सकती है जो की मेच्योरिटी के समय रूपये 4.48 लाख रुपये हो जाऐगी सरकार बच्चियों के अभिभावकों को सुकन्या बचत योजना का खाता खुलवाने के लिए प्रेरित कर रही है इस योजना के तहत 15 साल तक निवेश करके बच्चियों की पढ़ाई के लिए अथवा उनकी शादी के लिए पैसा एकत्रित कर सकते हैं माता.पिता अपनी बच्ची के नाम पर ये खाता खोल सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना एक नजर में
ब्याज की दर प्रति वर्ष | 8% प्रति वर्ष |
योग्यता | 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक बालिका के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने योग्य हैं |
निवेश अवधि | अकाउंट खोलने की तारीख से 15 वर्ष तक कभी भी |
टैक्स राशि | टैक्स फ्री |
मैच्योरिटी पीरियड | 21 साल या जब तक बच्ची 18 साल की नहीं हो जाती है |
अधिकतम डिपॉज़िट राशि एक वित्तीय वर्ष में | 1,50,000 रुपये |
न्यूनतम डिपॉज़िट राशि | 250 रुपये |
सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर मिलने वाली ब्याज की राशि
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में निवेश करने पर ब्याज 8 प्रतिशत मिलता है इस योजना में खाता खोलने के लिए जरूरी है कि बच्ची की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए ये एक प्रकार का जॉइंट खाता होता है खास बात तो ये भी है की ये योजना पूरी तरह से ट्रेक्स फ्री है साथ ही जब बच्ची जीवन के 21 साल पुरे कर लेती है तब पूरी राशि खाते से निकाल सकती है आईए इसे ऐसे समझते हैं यदि आपकी बेटी है और उसकी उम्र 2023 में 5 पुरी हो चुकी है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हैं और इसमें यदि आप सालाना 10000 रुपये जमा करते हैं तो खाते के मेच्योरिटी के समय तक आप लगभग 150000 रुपये जमा करा चुके होंगें इस अमांउट पर ब्याज दर में 298969 रुपये एड हो जाऐगा एवं इस प्रकार 2044 तक मेच्योरिटी के समय टोटल अमांउट रूपऐ 448969 मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता
- योजना में खाता खोलने के समय बालिका की आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए
- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता अकाउंट केवल बालिका के नाम पर माता पिता अथवा अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है
- किसी भी एक बच्ची के लिए एक से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोला जा सकता।
- यदि एक साथ दो बच्चियों का अथवा तीन बच्चियों का जन्म होता है दो क्रमशः दो अथवा तीन खाते खोले जा सकते है और यदि तीन लड़कियों के जन्म के बाद एक लड़की का जन्म होता हैए तो तीसरा सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट नहीं खोला जा सकता
आवेदन फॉर्म कैसे भरें
- बालिका का नाम होना जरूरी
- खाता खोलने वाले माता पिता अथवा अभिभावकों का नाम जरूरी
- जमा कराई गई राशि
- चेक डीडी नंबर और तारीख आवश्यक
- बालिका की डेट ऑफ बर्थ जरूरी
- माता पिता का आधार कार्ड जरूरी
- माता पिता का रेजीडेंसीयल जरूरी
- एक अन्य KYC पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि
- ऊपर दी गई जानकारी के भरने के बादए सभी ज़रूरी दस्तावेजों की कॉपी के साथ फॉर्म को पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में जमा कराना होगा।
Read Also
- Indira Gandhi Smartphone Registration 2023: अब आप SSO ID से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का रजिस्ट्रेशन कर सकते है, यहाँ देखे पूरी जानकरी
- Ladli Behna Yojana: इस राज्य सरकार ने महिलाओं के खाते में भेज दिए पैसे, फटाफट ऐसे करें चेक
- Ayushman Card: 15 अक्टूबर तक ही बनेंगे तीन लाख आय वालों के आयुष्मान कार्ड, जानिए इसके फायदे
- Free Mobile List Check: फिर मत कहना बताया नहीं, अभी-अभी नई लिस्ट जारी, जल्दी अपना नाम चेक करें
- Rajasthan Free Laptop Yojana 2023: लैपटॉप लेने का सपना हुआ सच सरकार दे रही है फ्री लैपटॉप, जाने क्या है योजना और इसकी आवेदन प्रक्रिया
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Sukanya Yojana: सरकारी बचत योजना में 1.5 लाख निवेश पर 4.48 लाख का रिटर्न, डाकघर में बेटी का खाता खुलवाकर उठाएं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।