Solar Rooftop : दूसरा टप्पा शुरू सिर्फ 500 रुपये में छत पर लगा सकेंगे सोलर पैनल, यहां करें ऑनलाइन आवेदन!

Posted by

Solar Rooftop : दूसरा टप्पा शुरू सिर्फ 500 रुपये में छत पर लगा सकेंगे सोलर पैनल, यहां करें ऑनलाइन आवेदन!:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका आज हम आपको केन्द्र सरकार की एक ऐसी जबरदस्त योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप मात्र 500 रूपऐ की कीमत में अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकेंगें जी हां बात सुनने भी मे भले ही अंसभव लगे किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा इस अंसभव लगने वाले कार्य को संभव कर दिखाया है केन्द्र सरकार द्वारा ये कदम इस मंहगाई के दौर में बड़ी राहत की खबर है साथ ही एक बड़ी पहल है जहां देष में दिन प्रतिदिन बिजली की समस्या काफी बढ़ती जा रही है जिससे एक आम आदमी को बेहद परेषानी का सामना करना पड़ता है लाईट बिजली के बिना वे अपने आवष्यक काम नहीं कर पाते आम आदमी की इन्ही समस्या को देखते हुए अब केन्द्र सरकार की ओर से घरों की छतों सोलर पाॅवर प्लांट के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दी गई हैं केन्द्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय ने इस सोलर प्लांट को घरो की छतांे पर सोलर पैनल के लिए आवेदन हेतू एक अलग से नेषनल पोर्टल फाॅर रूफटाॅप सोलर चालू कर दिया है आखिर क्या है ये पोर्टल एवं किस प्रकार कर पाऐंगें आप इसमे आवेदन जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढे़े।

कन्ज्यूमर संख्या एंटर से स्टार्ट आवेदन प्रोसेस

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने चाहते हैं और इसमें आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसकी आवेदन प्रक्रिया भी बेहद सरल रखी गई है जिसमें बिजली कंपनियों की वेबसाईट पर कन्ज्यूमर संख्या डालते ही इस की आवेदन प्रोसेस स्टार्ट हो जाऐगी इसके लिए आवेदक को पहचान पत्र व बिजली बिल को अपलोड कर महज 500 रूपऐ का आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा और आवेदन शुरू हो जाऐगा एवं आगे की प्रोसेस के लिए कंपनी के लिस्टेड क्राईटेरिआ में किसी एक का आपको चयन करना है इसके पश्चात् ऐजेंसी द्वारा मौके का मुआयना कर निरिक्षण के अनुसार सोलर प्लांट लगाने हेतू मंजूरी दी जाऐगी और इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को वेबसाईट पर अच्छे से देख एवं समझ सकते है।

सोलर के रूपटाॅप सब्सिडी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड आवष्यक
  • बैक पासबुक
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट टाईप फोटा एवं
  • पैनकार्ड

सोलर रूपटाॅप योजना के तहत आवेदन पात्रता

  • आवेदक का मूल निवासी भारत का होना आवष्यक
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी ही चाहिए
  • अन्य चाही गई योग्यता पूर्ण करें और इस योजना के तहत बिना किसी दिक्कत के आवेदन पूर्ण करें।
  • सोलर रूपटाॅप योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
  • आवेदन हेतू सर्वप्रथम आपको सोलर रूफटाॅप की आधिकारीक वेबसाईट पर जो की Solarrooftop.gov.in है पर जाना होगा
  • अब आपको इसकी आधिकारीक वेबसाईट पर आवेदन करे पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको यहां अपना राज्य और यदि डिस्ट्रीक्ट पूछा जाऐ तो वो भी फील करें
  • और चाहे गऐ समस्त डाक्यूमेंट एवं डिटेल को भरकर आप इसके लिए आसानी से आवेदन कर पाऐंगें

यदि इस दौरान किसी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो आप सोलर से संबंधित इस टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है 1800 180 3333 पर संपर्क कर कुछ ही समय में आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाऐगा