SBI या पोस्ट ऑफिस? कहां हर महीने पैसा जमा करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, चेक करें डिटेल्स:-हेल्लो दोस्तों निवेश आज के समय की आवश्यकता बन गई है यदि आपको अपना भविष्य सुरक्षित करना है तो उसके लिए आपको निवेश करना ही होगा परन्तु निवेश किया कहाँ जाए सबसे सुरक्षित निवेश बैंक या पोस्ट ऑफिस माना जाता है ऐसे में से यह भी एक उलझन हो सकती है कि दोनों में से किसमे निवेश किया जाए भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI आपको अलग अलग समयावधि की आरडी की सुविधा के साथ बेहतरीन ब्याज भी दे रहा है जानिए SBI और पोस्ट ऑफिस कहाँ निवेश करना फायदे का सौदा है
SBI या पोस्ट ऑफिस
पोस्ट ऑफिस ने हाल फिलहाल ही आरडी पर अपनी ब्याज दरों में बढोतरी की है इसे 6.5 से बढ़ाकर 6.7 कर दिया गया है लेकिन पोस्ट ऑफिस में आपको कम से कम 5 वर्ष की आरडी चलानी पड़ती है वहीं अगर आप पूस्त ऑफिस की जगह बैंक में आरडी स्कीम शुरू करते हैं तो 1,2,3, 4, 5 साल अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुन सकते हैं भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI आपको अलग अलग समयावधि की आरडी की सुविधा के साथ बेहतरीन ब्याज भी दे रहा है बता दें कि आरडी में प्रतिमाह आपको एक निश्चित रकम डिपॉजिट करनी होती है जो मैच्योरिटी के समय ब्याज सहित वापस मिलती है SBI में आप पोस्ट ऑफिस की तरह ही 100 रुपए से मंथली इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं और अधिकतम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है
- 6,999 रुपये में आया जबरदस्त फोन, मिलेगी 16GB रैम और 5000mAh की बैटरी, कैमरा भी शानदार
- Paytm QR code and FASTag: 15 मार्च के बाद फास्टैग का क्या होगा, Paytm की कौन सी सर्विस होगी बंद और कौन सी चलती रहेगी
- किसानों के लिए शानदार है ये सरकारी स्कीम, बस ₹55 प्रतिमाह जमा कराने पर मिलेगी 3000 रुपये मंथली पेंशन
SBI कितना देता हैं ब्याज
- 1 वर्ष से 2 वर्ष तक की जमा पर 6.80%, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.30% है
- 2 वर्ष से 3 वर्ष की जमा पर 7.00% और सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.50% है
- 3 वर्ष से 5 वर्ष की जमा पर 6.50% के हिसाब से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 7.00% ब्याज मिलेगा
- 5 वर्ष से 10 वर्ष की जमा पर 6.50% ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 7.50% मिलेगा
Post Office RD और SBI RD में से कौन बेहतर
अगर Post Office RD की SBI RD से तुलना करें तो पोस्ट ऑफिस में 5 वर्ष की आरडी कराने पर आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा जबकि एसबीआई में 1 वर्ष की आरडी पर ही 6.8% ब्याज मिल जाएगा जो कि पोस्ट ऑफिस से तुलनात्मक रूप से ज्यादा है वहीं दो से तीन वर्ष के लिए अगर आप आरडी करवाते हैं तो आरडी पर आपको 7% तक ब्याज ले सकते हैं
यदि अगर आप 5 वर्ष के लिए आरडी शुरू करना चाहते हैं तो मौजूदा समय में आपके लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर विकल्प है पोस्ट ऑफिस में आपको ब्याज 6.7% के हिसाब से मिल जाएगा जबकि SBI में 5 वर्ष की आरडी पर ब्याज दर 6.5% है
आरडी के अमाउंट की करावा सकते हैं एफडी
SBI में आरडी अकाउंट ओपन करवाते समय आपको दो ऑप्शन मिलते हैं इसमें आपको चुनाव करना होता है कि आप या तो मैच्योरिटी के पश्चात पूरा पैसा ले सकते हैं या फिर मैच्योरिटी के पश्चात आपकी रकम को एफडी में कन्वर्ट कर दिया जाए आप जो विकल्प चुनते हैं उसी हिसाब से काम होता है ये हैं विकल्प
Issue IOI
अगर आप इस विकल्प का चुनाव करते हैं तो मैच्योरिटी के पश्चात रकम को आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
Issue STDR
इस ऑप्शन को चुनने पर आपकी आरडी का पूरा पैसा आपके द्वारा चुनी गई अवधि के लिए आप के नाम पर FD के तौर पर फिर से जमा कर दिया जाता है