LPG सिलेंडर पर 1 अप्रैल से ₹300 की छूट, करोड़ों लोगों को फायदा, चेक करें डिटेल

Posted by

LPG सिलेंडर पर 1 अप्रैल से ₹300 की छूट, करोड़ों लोगों को फायदा, चेक करें डिटेल:- हेल्लो दोस्तों, आप सभी जानते है की आने वाली 1 अप्रैल से नये फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत होने जा रही है इस 1 तारिक से कुछ नियमो में बदलाव होने जा रहा है ऐसा ही एक नियम प्रधानमंत्री उज्ज्वला  योजना से जुड़ा है, उज्ज्वला योजना के लाभर्थियो को इस वित् वर्ष 2024-25 के दौरान सामन्य ग्राहक से उज्ज्वला लाभार्थियों को 300 रूपए की छुट मिलती रहेगी यह सब्सिडी उज्ज्वला लाभार्थी को 31 मार्च 2024 तक निर्धारित थी लेकिन हाल ही में सरकार ने 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी देने की दिनांक बढ़ा दी है यह सब्सिडी ओके 1 अप्रेल से लागु हो जाएगी आपको गैस टंकी खरीदने पर 300 रूपए सब्सिडी प्रदान की जाएगी |

मिलेगी 12 सिलेंडर पर सब्सिडी 

आप सभी लोग जानते है कि एक उज्ज्वला कनेक्शन पर 1 वर्ष में 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है इसके तहत 300 रूपए प्रति घरेलू सिलेंडर पर (14.2 किलोग्राम ) सब्सिडी प्रदान की जाती है सब्सिडी लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना होगा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पैसे जमा कर दिए जायेगे केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को 300 रूपए सस्ता गैस सिलेंडर प्रदान किया जायेगा सरकार ने वित् वर्ष कुल 1200 करोड़ रूपए खर्च किये है |

100 रूपए सस्ता हुआ सिलेंडर

पिछले महीने की 8 तारीख को केंद्र सरकार ने महिला दिवस के मोके पर एलपीजी गैस सिलेंडर को 100 रूपए सस्ता करने का निर्णय लिया था इस बड़ी छुट के बाद कई राज्य में गैस सिलेंडर मात्र 803 रूपए में मिल रहा है इसके बाद उज्ज्वला लाभार्थी को 300 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है |

उज्ज्वला योजना की शुरुआत 

गरीब परिवार को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है इस योजना में 1 मार्च 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी है भारत अपनी एलपीजी की जरुरत से लगभग 60% आयात करता है उज्ज्वला योजना के लाभार्थी की ओसत एलपीजी की खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल 29 प्रतिशत बढकर 2023-24 के लिए अनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल हो गिया है |