Rajiv Gandhi Career Portal:- अक्सर यह सभी छात्रों की समस्या हे की छात्र की स्कुल और कॉलेज की पढाई पूरी होने के बाद नोकरी मिलना असभव होता है यदि नोकरी मिल भी जाये तो उने अच्छी सेलेरी मिलना मुस्किल है | इसलिए राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी करियर पोर्टल का शुभारंभ किया है अब छात्रों को नोकरी के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा सरकार द्वारा लोंच किये गए कोर्स करने के बाद छात्र सीधी नोकरी पा सकेगा |
Rajiv Gandhi Career Portal 2023 Update
राजीव गांधी करियर पोर्टल पर 9वीं से 12वीं के छात्रों को 200 से भी ज्यादा करियर संस्था के बारे में बताया जायगा| इसी के अलावा 237 से भी ज्यादा वोकेशनल कोर्स की जानकारी दी जाएगी| इस पोर्टल के चलते छात्रों को नोकरी के लिया भटकना नहीं पड़ेगा| इस आर्टिकल में राजीव गांधी करियर पोर्टल में आवेदन एव दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी देगे|
Rajiv Gandhi Career Portal course
- इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
- आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
- कंप्यूटर साइंस
- जर्नलिज्म
- अलाइड मेडिकल साइंसेज
- बिजनेस मैनेजमेंट
- इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- आर्ट एंड डिजाइन
- कला प्रदर्शन
- अभियांत्रिकी आईटी/ आईटीईएस
- जेम एंड ज्वैलरी निर्माण
- इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर
- अतिथि एवं पर्यटन
- खरीद और बिक्री
- चमड़ा और परिधान
- जेम एंड ज्वैलरी निर्माण
- एनिमेशन और ग्राफिक्स
- खरीद और बिक्री
- इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर
- रक्षा और सुरक्षा
- सौंदर्य और कल्याण
- कृषि और खाद्य
- बैंकिंग वित्तीय सेवा और बीमा
ऐसे अनेको कोर्स राजीव गांधी करियर पोर्टल उपलब्ध है |
Rajiv Gandhi Career Portal course से जुड़े लाभ
- इस कोर्स का लाभ केवल 9वीं से 12वीं के छात्रों को ही मिलेगा |
- राजीव गांधी करियर पोर्टल पर करीब 200 से भी अधिक प्रोफेशनल करियर कोर्सेज उपलब्ध कराए गए हैं इसी के अलावा आपको 200 से भी अधिक वोकेशनल कोर्स उपलब्ध कराए गए है |
- यदि कोई छात्र देश से बाहर जाकर विदेश में पढ़ाई करना चाहता है तो वह छात्र इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से जानकारी जुटा सकता है और विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकता है।
- राजीव गांधी करियर पोर्टल से भविष्य में छात्रों को बेरोजगारी से छुटकारा मिल जायेगा |
Rajiv Gandhi Career Portal के लिए पात्रता
- राजथान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है |
- केवल 9वीं से 12वीं के छात्र ही लाभ ले सकते है |
- जो छात्र आवेदन कर रहा हे उनके पास आइडी नंबर होना चाहिए
Rajiv Gandhi Career Portal पर पंजीकरण करने का तरीका
- आवेदन करने वाले छात्र सबसे पहले उन्हें इस पोर्टल rajcareerportal.com पर जाना होगा ।
- पोर्टल पर पहुंच जाने के बाद में होम पेज खोलना है |
- होम पेज पर ही आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा
- इस पेज पर आपको यूनिक आईडी डालनी होगी इस यूनिक आईडी को बनाने के लिए आपको शाला दर्पण की आईडी की आवश्यकता पड़ेगी और फिर अपने रजिस्टर नंबर की आवश्यकता पड़ेगी इन दोनों को मिलाकर यह आईडी बनेगी
- इस आईडी को प्राप्त करने के लिए आपको अपने विद्यालय से संपर्क करना होगा वहां से फिर जब आपको आईडी प्राप्त हो जाएगी आप आसानी से लॉगिन कर सकते हो और इस पोर्टल का ऊपर बताए गए सभी लाभ प्राप्त कर सकते हो।