Rajasthan Free Travel on Raksha Bandhan: राजस्थान सरकार ने महिलाओ के हित में अनेको योजनाओ का आयोजन किया है | पिछले दिनों गहलोत सरकार ने महिलाओ को फ्री मोबाइल देने की घोषणा की और इस के साथ फ्री राशन किट योजना को लागु किया गया है | ऐसे ही एक और योजना का शुभारभ किया है जिसका नाम Free Travel on Raksha Bandhan रखा गया है | इस योजना के तहत लडकियों और महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा करने का मोका मिलेगा | आज हम इस आर्टिकल में Free Travel on Raksha Bandhan के बारे में पूरी जानकारी देगे |
Free Travel on Raksha Bandhan Update
राजस्थान सरकार ने महिलाओ के लिए रक्षाबंधन के उत्सव पर रोडवेज बसों में फ्री ट्रेवल का निर्णय लिया है | 30 Aug 2023 को सरकार ने महिलाओ को अपने भाइयो और परिवार से मिलने के उद्देश्य से इस फ्री ट्रेवल योजना का आयोजन किया है | महिला अब अपने भाई से मिलने के लिए कई भी जा सकती है उने यात्रा करने के लिए कई पर भी किराये के पेसे नही देने होगे | वे ख़ुशी से रक्षाबंधन के त्यौहार को मना सकती है | बजार में धूम धाम देखने को मिलेगी महिला अपने भाइयो के लिए राखी खेरिदगी उनके चहरे पर खुशी का माहोल देकने को मिलेगी |
Also Read
Free Travel on Raksha Bandhan के लिए विशेष व्यवस्था
रक्षाबंधन के दिन महिलाए अपने भाई को राखी बादने जाएगी इस के तहत रक्षाबंधन के दिन राजस्थान सरकार ने बहनों को मुफ्त में यात्रा करने का मोका दिया है त्यौहार को देखते हुए बस स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ होने की वजह से सरकार ने वहा व्यवस्था करने का आदेश दिया है कोई भी यात्री को लाइन में परेशान नही होना होगा | उने सुरक्षित सिट उपलब्ध करवाई जाएगी | महिलाओ को किराया भी नहीं देना होगा | और वे अपने यातायात स्थान पर सुरक्षित पहुच सकेगी |