Rajasthan Free Smartphone Yojana Best Mobile: डिजिटल दुनिया में प्रोग्रेस करने के लिए राजस्थान सरकार ने कई योजना का शुभारभ किया है| इस के चलते राजस्थान सरकार ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है जिसका नाम इंद्रा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना रखा है इस योजना में राजथान की महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन वितरित किये जायेगे | वर्तमान समय में सरकार ने रियल मी रेडमी जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के सस्ते मोबाइल उपलब्ध करा रही है योजना के तहत सरकार रेडमी मॉडल 8A का मोबाइल दे रही है जिसकी कीमत 5999 रूपए है और वही रियल मी कंपनी का मॉडल सी 30 मोबाइल दे रही जिसकी कीमत 6125 रूपए है। इसके बाद में सरकार दूसरी कंपनियों के भी मोबाइल उपलब्ध कराएगी सरकार नोकिया और सैमसंग के जैसे भी फोन उपलब्ध कराएगी | फोन के साथ आपको VI की सिम भी दे रही है जिसमे 3 साल के लिए कालिंग, हर महीने 20 जीबी डाटा भी फ्री में मिलेगा | आज हम इस आर्टिकल में सबसे अच्छा मोबाइल कोनसा है उसके बारे में पूरी जानकारी देगे |
Rajasthan Free Smartphone Yojana Best Mobile की जानकारी
Realme C30 के फीचर्स एव प्राइज
- रियलमी C30 एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 182 grams है और इसकी मोटाई 8.5 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa core (1.82 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Light Sensor, Proximity Sensor, Acceleration Sensor सेंसर भी दिए गए हैं।कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।रियलमी C30 की भारत में कीमत 7499 है।
Also Read
-
Free Mobile List Check 2023: अपने जन-आधार से चेक करे, आप फ्री मोबाइल के लिए पात्र हो या नही?
-
सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा , मुफ्त में मिल रहा है ट्यूबवेल कनेक्शन यहां से करें आवेदन
रेडमी मॉडल 8A के फीचर्स एव प्राइज
- Xiaomi ने रेडमी 8ए में 720×1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ एचडी+ डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। Redmi 7A की तरह Redmi 8A में भी स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। शाओमी रेडमी 8ए के दो वेरिएंट हैं, एक 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 6,499 रुपये है।
राजस्थान सरकार द्वारा Realme C30 और रेडमी मॉडल 8A फोन महिलाओ को वितरित किये जा रहे है इन दोनों फोन के फेचर्स की जानकारी उपर दी गई है इन दोनों फोन के फिचर्स को कम्पेर कर सकते हो और आपको जिसके फिचर्स अच्छे लगते उस मोबाइल को आप कैंप में जाकर प्राप्त कर सकते है | महिलाए शिविर में मोबाइल लेने के लिए जाती है तब उने अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना जरूरी होगा। छात्राएं अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे। यह दस्तावेज नही है तो आपको मोबाइल नही मिलेगा |