अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर

अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर:- हेल्लो दोस्तों, आज की दुनिया में हर कोई व्यक्ति करोड़ो रूपए कमाने की चाह रखता है हर इंसान अपने परिवार को करोडपति बनना देखना चाहता है ज्यादातर व्यक्ति को शानदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड की जानकारी नही होती है इस कारण उने अनेक समस्या का सामना करना पड़ता है दुनिया में किस्मत वाले आदमी को म्यूच्यूअल फंड के बारे में पत्ता  होता है जो शानदार रिटर्न से एक ही बार में उसकी आमदनी को बढ़ा देता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको कुल पांच म्यूच्यूअल फंड की जानकारी देने  वाले है जो बीते 3 वर्षो में निवेशको की पेसो की प्यास बुजा दी है आप इस पोस्ट को अंत तक जरुरु पढ़े |

खूब कमाई करने वाले 5 म्यूच्यूअल फंड सके बारे में निचे की और एक एक करके जानकारी बताने वाले है आप विस्तार से इस जानकारी को जरुरु पढ़े क्योकि यह खबर आपके लिए काम की साबित होने वाली है |

1. Quant Flexi Cap Fund

इस म्यूचुअल फंड का नाम बाजार में अच्छा खासा है बात करे इस म्यूचुअल फंड की तो इसने बीते 3 वर्षों से हर वर्ष अपने निवेशकों को करीब 34% के आसपास का रिटर्न दिया है जो की काफी अच्छा माना जाता है बात करें इस म्युचुअल फंड की शुरुआत के बारे में तो इस म्युचुअल फंड की शुरुआत 17 अक्टूबर 2008 को हुई थी |

2. Qant small cap fund

इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश की किस्मत बदल दी है इस म्युचुअल फंड के अंदर पैसा निवेश करोगे तो यह पैसा शेयर बाजार की जाकर छोटी कंपनियों मैं लगेगा वहां पर जो रिटर्न निकलेगा वह रिटर्न आपको प्रदान कर दिया जाएगा बात करें इस म्युचुअल फंड की शुरुआत के बारे में तो यह म्युचुअल फंड 29 अक्टूबर 1996 को शुरू हुआ था इस म्युचुअल फंड के अंदर अपना पैसा रख सकते हो। बीते 3 वर्षों से लगातार हर वर्ष इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 30% के आसपास का रिटर्न दिया है जो की काफी अच्छा माना जाता है लंबे समय की अवधि में देखा जाए।

3. Quant Midcap Fund

इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेश को की खूब कमाई कराई है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को करीब हर वर्ष 28% के आसपास का रिटर्न दिया है बात करें इस म्युचुअल फंड की शुरुआत के बारे में तो यह म्युचुअल फंड 20 मार्च 2001 को शुरू हुआ था आपकी जानकारी के लिए बता दे यह म्युचुअल फंड शेयर बाजार में पैसा लगता है यह म्युचुअल फंड शेयर बाजार की कंपनियों पैसा डालेगा जिनका केपीटलाइजेशन 50000 करोड़ से ज्यादा है।

4 HSBC Small Cap Fund

इस म्युचुअल फंड के अंदर कितने लोगों ने पैसा निवेश किया हुआ है इस म्युचुअल फंड ने भी लगातार 3 वर्षों तक हर वर्ष अपने निवेशकों को 35% के आसपास का रिटर्न दिया है आप इस म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करते हो तो यकीन मानीय आप काफी कम अवधि में काफी सारा पैसा बना सकते हो। बढ़िया रिटर्न देने के मामले में भी यह म्युचुअल फंड काफी शानदार रहा है इसमें आपको जोखिम का सामना करना पड़ेगा औ उस पर आपको रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है।

5. Nippon India Small Cap Fund

यदि आप म्युचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हो तो आप इसके अंदर भी पैसा डाल सकते हो बात करें इसके रिटर्न के बारे में तो इसने भी अपने निवेशकों को खूब कमाई कराई है इस म्युचुअल फंड में भी लगातार 5 वर्षों से अपने निवेश को हर वर्ष 31% के आसपास का रिटर्न दिया है जो की काफी अच्छा माना जाता है। इस म्युचुअल फंड के अंदर अपने निवेश करते हो तो थोड़ा जोखिम भी ज्यादा रहेगा लेकिन इसमें आपको रिटर्न भी काफी तगड़े मिलने वाले हैं यदि आप लंबे समय के लिए पैसा डालते हो तो तो फिर आपका पैसा 100% बढ़ाने वाला है।

आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड निवेश करे |

1 thought on “अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top