मोबाइल के दाम में आया Asus का नया Laptop, बिना चार्ज पर लगाए 15 घंटे चलेगा, अच्छे-अच्छों को देगा टक्कर:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसे जबरदस्त शानदार लैपटाप के बारे में बताने वाले है जिसने लॉन्च के साथ ही पूरे लैपटाप जगत में सनसनी मचा दी है आपको यकीन नहीं होगा की ये लैपटाप आपको महज एक मोबाईल की रेन्ज में ही मिलने वाला है जी हां हम बात कर रहे हैं आसुस कंपनी के लैपटाप की जिसको Asus Chromebook CM14 आसुस क्रोमबूक सीएम14 नाम दिया गया है ये नोट बुक ऑफिस कार्य एवं स्टडी हेतू सबसे बढ़िया वर्क करता है साथ ही ये डिवाइस आपको कई तरह के वेरिएंट में बाजार में अवेलेबल हो जाऐगा सूत्रो की माने तो भारत में फिलहाल इसका एक माडल ही लॉन्च किया गया है साथ ही ये लैपटाप समस्त प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये लैपटाप एक बार चार्ज कर लेने के बाद लगभग 15 घंटे का बैटरी बैक अप प्रदान करता है अर्थात महज एक बार चार्ज से ही 15 घंटे वर्क कर सकता है साथ ही ये लैपटाप महंगी महंगी कम्पनियों के लैपटाप को टक्कर देने की क्षमता रखता है
ASUS Chromebook CM14 की भारतीय बाजार में प्राईस
आसुस क्रोमबूक सीएम 14 की भारतीय बाजार में प्राईस की यदि बात करें तो फिलहाल ये क्रोमबूक लैपटाप ई कोमर्स की साईट अमेजन पर उपलब्ध हो जाऐगा जहां इसकी कीमत आपको 26990 रूपऐ के आस पास देखने को मिल जाऐगी कलर ऑपशन में ये आपको फिलहाल ग्रेविटी ग्रे कलर में उपलब्ध हो जाऐगा
- 6000mAh बैटरी वाला नया Samsung फोन एक बार चार्ज होकर दो दिन नहीं होगा बंद, कमाल का कैमरा भी!
- 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया फोन, 6,000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा से है लैस
- ₹10 हजार से कम में Samsung का 5G फोन, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ 8GB रैम भी
- 16GB रैम, 50MP कैमरा, फोन की कीमत महज 7,999 रुपये, Apple के महंगे फोन जैसा फीचर भी
- Honor ने MWC 2024 में दिखाया अपना जादुई कारनामा, ये ले आये हैं AI से लैस Honor Magic 6 Pro
- Jal Jeevan mission Registration 2024: अपने गांव की जल टंकी पर सरकारी नौकरी लगने का अवसर, आज ही करें ऐसे आवेदन
- Samsung के बड़ी 6000mAh बैटरी वाले टॉप-3 फोन; कीमत केवल ₹9,990 से शुरू
- 15000 रुपये से कम में खरीदें ये 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी-प्रोसेसर हैं फोन की जान
आसुस क्रोमबूक सीएम 14 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी इन्टरनल स्टरेज के साथ मीडियाटेक कोम्पेनियों 520 प्रकार का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसका अधिकांशतया बजट लगभग दोगुना क्रोमबूक से होगा जो केवल 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी हार्डडिस्क स्टोरेजके साथ पेश की गई है इसके अलावा इसमें आपको एडिशनल स्टोरेज भी देखने को मिल जाऐगी आसुस में आपको 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज 12 माह के साथ साथ गुगल वन की सदस्यता भी प्रदान करता है इसके अलावा इसमें आपको प्रोसेसर वाईफाई एवं ब्ल्यूटूथ 5.3 जैसे लेटेस्ट वायरलेस टेक्निक को भी इनेबल किया गया है जो की इस क्रोमबूक को 42वॉट की बैटरी पॉवर प्रदान करती है जो महज एक बार चार्ज कर लेने से ही इसकी बैटरी 15 घंटे तक कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है साथ ही ये यूएसबी सी टाईप पोर्ट के माध्यम से 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता दिख जाऐगा
ASUS Chromebook CM14 की अन्य स्पेसिफिकेशन
आसुस क्रोमबूक सीएम 14 की अन्य स्पेसिफिकेशन में आपको बिना रूके निर्बाध प्रकार से कनेक्टिविटी उपलब्ध रहने वाली है साथ ही इस क्रोमबुक के बेहतर नेटवर्क स्पीड हेतू वाई फाई 6 एवं 15 घंटे तक की बैटरी लाईफ का दावा करता है इसके साथ साथ लैपटाप की डिस्पले आपको 14 इंच की मिलने वाली है जो की ऑफिस वर्क एवं स्टडी हेतू सबसे अधिक उपयुक्त है और इस क्रोमबुक में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाऐं आपको देखने को मिल जाऐगी और सबसे खास बात एक आम आदमी इस क्रोमबूक की इतनी किफायती प्राईस को देखकर ही अपने और अपने बच्चों के लिए लैपटाप को खरीदने के अपने सपने को सच कर पाऐगा