PPF या म्यूचुअल फंड जानिए कहां पैसे लगाकर बन सकते हैं पहले करोड़पति? ये है गणित

PPF या म्यूचुअल फंड जानिए कहां पैसे लगाकर बन सकते हैं पहले करोड़पति? ये है गणित:- हेल्लो दोस्तों, वर्तमान समय में व्यक्ति अपने भविष्य को देखते हुए निवेश करने पर ज्यादा ध्यान देता है जिससे आने वाले समय में जो रिटर्न प्राप्त होगा उससे आसनी से अपनी जिंदगी के पल जी सकते है आप निवेश करके करोडपति बनने का मोका पा सकते है हर कोई व्यक्ति अपने फ्यूचर प्लान को अलग तरह से डीजाइन करता है कुछ लोग निवेश करने के लिए रिस्क का सामना करते है और कोई सुरक्षित रिटर्न प्राप्त करने की तरफ भागते है तो आज के इस आर्टिकल में म्यूच्यूअल फंड और पीपीएफ के बारे में जानकारी बताने वाले है दोनों में से कोन सबसे पहले करोडपति बना सकता है उदाहरण की बात करें तो अधिक रिटर्न देने के मामले में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) लोगों के लिए पसंदीदा है, तो सुरक्षित माध्यमों में पीपीएफ (PPF) सबसे बेहतर विकल्प में से एक है |

(PPF) पब्लिक प्रोविडेंट फंड

यह एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड है इसमें निवेश करके फ्यूचर की सेविंग कर सकते है यदि आप इसमें निवेश करते है तो आपको इनकम टैक्स फकी छुट मिलने वाली है PPF के इन्वेस्टर्स को जमा पूंजी पर ब्याज मिलता है और ब्याज से होने वाली इनकम पर किसी भी प्रकार का टैक्स नही लगता है इसके अलावा पीपीएफ में निवेश करने पर रिटर्न की गारंटी सरकार लेती है इस इन्वेस्टमेंट में कम से कम 500 रूपए से निवेश चालू कर सकते है PPF में सेक्शन 80C के तहत टैक्स से छूट पर निवेश कर सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का आयकर में छूट ले सकते हैं |

Mutual fund

म्यूच्यूअल फंड निवेशको के पैसे को प्रोफेशनल लोग अपने हिसाब से कई जगहों पर लगाते हैं, खासकर शेयर बाजार (Stock Market) में लगाते हैं दुनिया में ज्यादातर व्यक्ति इस फंड में निवेश करते है जिसकी पूरी देख रेख प्रोफेशनल लोग के नजर में होती है इस म्यूच्यूअल फंड में यदि आप निवेश करते है तो SIP और लम्म सम्म का विकल्प मोजूद है इसमें आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते है ओर एक बड़े फण्ड के रूप में  रिटर्न प्राप्त कर सकते है |

दोनों फण्ड में बेहतर कोंन सा है 

हम आपको उदाहरण से दोनों फंड के बारे में जानकारी देते है यदि आप 10 हजार रूपए इन्वेस्ट कर करोडपति बनना चाहते है इसके लिए आपको PPF फंड से समझे PPF पर अभी 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है पीपीएफ पर रिटर्न घटता-बढ़ता रहता है मौजूदा ब्याज दर के हिसाब 10 हजार रुपये मंथली निवेश से 27 साल बाद आप करोडपति बन सकते है वही म्यूच्यूअल फंड में हर महीने 10 हजार रूपए निवेश करते है तो आपको इस पर 12 % का रिटर्न मिलने वाला है इस पर आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलने वाला है यदि आपको लगातार 12 फिसदी रितेर्र्ण मिलता है तो आप आसानी से 20 वर्ष में करोडपति बन सकते है अगर आपको इस रकम पर 15 % के हिसाब से रिटर्न मिलता तो आपकी रकम 20 वर्ष में 1.75 करोड़ रूपए हो जाते, इसका मतलब आप समझ गये होगे की म्यूच्यूअल फंड में पीपीएफ से पहले करोड़पति बना जा सकता है |

हम आशा करते है कि आप पीपीएफ और म्यूच्यूअल फंड के बारे में समझ गये होंगे इन दोनों में निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top