Post Office Double Money Scheme: 5 लाख के 10 लाख अब कुछ ही महीने में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें सरकारी स्कीम

Posted by

Post Office Double Money Scheme: 5 लाख के 10 लाख अब कुछ ही महीने में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें सरकारी स्कीम:-हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जिसमें इन्वेस्ट कर आप अपनी इन्वेस्ट राशि को कई महिनों में दुगुना कर सकते हैं पोस्ट समय समय पर ऐसी कई योजना को लाती रहती है इसके साथ पोस्ट ऑफिस में निवेशक अपना पैसा लगाकर सुरक्षित और गांरटेड रिटर्न प्राप्त कर सकते है आखिर कैसे पा सकते है आप भी इस योजना का लाभ और क्या है आवेदन प्रकिया जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े और हमारे साथ जुड़े रहे

Post office Time Deposit Scheme के बारे में जानकारी

सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सभी छोटी बचत योजनओं को 01 अप्रैलए 2023 से बढ़ा दिया है जिसमें से एक योजना जो कि विशेषतया किसानों के लिए चलाई गई जो कि पोस्ट ऑफिस की एक सरकारी योजना है जिसका नाम किसान विकास पत्र KVP भी शामिल है केंद्र सरकार ने इस ब्याज को 7.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत प्रति साल कर दिया है मतलब अब इस योजना के तरत आप सभी का पैसा जल्दी ही डबल हो जाऐगा। इस योजना से जुड़कर अर्थात इसमें इनवेस्ट कर आप भी एक निश्चित अवधि में अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं ये स्कीम विशेषतया किसानों के लिए चलाई गई है ताकि वे लम्बे समयानुसार अपने पैसे इकट्ठे कर सके और इसमें निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रूपये है और अधिकतम लिमिट की कोई सीमा नहीं है

Post office Time Deposit Scheme

Name of Department Department of Posts Ministry of Communications Government of India
Name of Article Post Office Double Money Scheme 2023
Name of Scheme Post Office Savings Scheme
Category of Article Sarkari Yojana

योजना में सालाना 7.5 फीसदी की दर से मिलेगा रिर्टन

आपको जानकर प्रसन्नता होगी की सरकार द्वारा 1 अप्रैल से इस योजना की ब्याज दरें बढ़ा दी गई है अब आपको इस योजना में निवेश करने पर सालाना 7ण्5 फीसदी की दर से रिटर्न प्राप्त होगा इससे पहले जनवरीए 2023 से मार्चए 2023 तक इस स्कीम में पैसे डबल होने में लगभग120 महीने लग रहे थेण् लेकिन अब आपकी रकम उससे 05 महीने पहले यानी 115 महीने में ही डबल हो जाऐगी और यदि आप इसमें एकमुश्त रूपऐ 04 लाख डालते हैं तो फिर आपको 115 महीने में ही रूपऐ 08 लाख वापस मिल जाएंगे इसमें आपको कपांउड इन्ट्रेन्स्ट का ब्याज मिलेगा।

कौन खोल सकता है अकाउंट क्या है Time Deposit का फायदा

Post office Time Deposit Scheme में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना नया अकांउट खोल सकता है इसके अलावा इसमें 3 व्यक्ति मिलकर एक प्रकार का ज्वॉइंट अकाउंट जिसे Time deposit Joint account कहते है को भी खुलवा सकते हैं वहीं आप 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर एक उनका अभिभावक पैरेंन्ट्स अकांउट खुलवा सकते हैं। साथ ही टाईम डीपोजिट स्कीम में इनकम टैक्स का 1961 का एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स में छूट का लाभ मिलता है साथ ही खाता खोलने के समय नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है

इन 07 Post Office योजना मे निवेश कर पैसा कर सकते है डबल

  • Kisan Vikas Patra
  • Senior Citizens Savings Scheme Account
  • National Savings Monthly Income Account
  • Sukanya Samriddhi Account
  • Post Office Savings Account
  • National Savings Time Deposit Account
  • Public Provident Fund Account

Post Office Double Money Scheme में अकांउट खोलने के स्टेप्स

  • इस योजना में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा
  • इसके बाद जिस पोस्ट ऑफिस योजना में खाता खुलवाना चाहते है उससे रिलेटेड दस्तावेज ब्रांच के पोस्ट मास्टर अथवा पूछताछ केन्द्र पर पता कर लेवें
  • तत्पश्चात् अकाउंट फॉर्म सही सही से फील कर उसके साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स फील कर उनके साथ अटैच कर लेवें
  • फार्म कम्पलीट होने के बाद इसे आप पोस्ट ऑफिस मे जाके जमा करवा देवें
  • अब इसके बाद आपका खाता पोस्ट ऑफिस में खुल जाऐगा अब आप अपनी सहुलियत अनुसार इसमें निवेश कर सकते हैं और अपना पैसा दुगुना कर सकते है।

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Post Office Double Money Scheme: 5 लाख के 10 लाख अब कुछ ही महीने में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें सरकारी स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।