PM Surya Ghar Yojana : 1 करोड़ लोगों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने पूरी जानकारी!:-हेल्लो दोस्तों हाल ही में केंद्र सरकार ने आम जनता को बढती महंगाई से राहत देने के लिए और पर्यावरण हित को ध्यान में रखते हुए एक योजना शुरू करने की घोषणा की हैं जिसके तहत एक करोड़ घरो में सोलर सिस्टम लगाने की घोषणा की है जिससे इन लोगो को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल पायेगी आइये जानते हैं कौनसी है योजना क्या क्या लाभ मिलेंगे और कैसे कर पायेंगे आवेदन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरूआत कर रहे हैं 75000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य प्रतिमाह 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है
योजना के तहत कैसे मिलेगी सब्सिडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लाभार्थी पर लागत का कोई बोझ न पड़े उन्होंने आगे कहा कि सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा मोदी ने कहा कि जमीनी स्तर पर इस योजना को साकार करने और लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सौर प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
नरेन्द्र मोदी ने इस योजना को आगे बढाने के लिए किनसे की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साथ ही इस योजना से लोगों के लिए अधिक आय कम बिजली बिल और रोजगार सृजन हो पायेगा प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन पर अप्लाई करके पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मजबूत कर इस योजना को सफल बनावे
सोलर पैनल के लिए अप्लाई कैसे करें
सबसे पहले अधिकृत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करें उसके पश्चात अपना स्टेट चुनें इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करें इसके बाद इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर नंबर डालें इसके बाद मांगे जाने पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें पोर्टल में दिए गए डायरेक्शन का पालन करें इसके बाद कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर लेवे फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए अप्लाई करें इतनी प्रोसेस पूरी होने के बाद डिस्कॉम से फिजिबिलिटी अप्रूवल का इंतज़ार करें एक बार जब आपको फिजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाएगा
आप अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत वेंडर से प्लांट लगवाए एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के पश्चात प्लांट की डिटेल डिपॉजिट करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम द्वारा इंस्पेक्शन के पश्चात् वे पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट तैयार करेंगे जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी तब आपको पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसल चेक डिपॉजिट करना हैं आपको 30 कार्यदिवस के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी
रूफटॉप सोलर सिस्टम के क्या क्या फायदे हैं
उपभोक्ता को बिजली बिल से राहत, उपलब्ध छत के खाली स्थान का उपयोग, अतिरिक्त भूमि की जरुरत नहीं, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइनों की अतिरिक्त आवश्यकता नहीं, बिजली की खपत और उत्पादन के संतुलित होने से ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन घाटा कम हो जाता है, टेल-एंड ग्रिड वोल्टेज में सुधार और सिस्टम कंजेशन में कमी आती हैं, साफ़ और अच्छी धूप वाले दिन 1kw सोलर पॉवर प्लांट से एक दिन में 4 से 5.5 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है