PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : सोलर पैनल लगाने से पहले जान लें यह 5 जरूरी बातें… नहीं होगा कभी पछतावा

Posted by

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : सोलर पैनल लगाने से पहले जान लें यह 5 जरूरी बातें… नहीं होगा कभी पछतावा:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको केन्द्र सरकार एक ऐसी जबरदस्त योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप बिल्कुल फ्री में अपने घर पर सोलर लगवा पाऐंगें और घर आने वाले बिजली के बिल को अलविदा कर सकेंगें जी हां हम बात कर रहे हैं भारत सरकार की ओर से चालू की गई एक बेहद ही जबरदस्त योजना है फ्री सोलर रूफ टॉप योजना आपको बताऐं प्रधांनमत्री जी ने हाल ही में पीएम सूर्य घर योजना लॉन्च की है इससे पहले भी पीएम सर्वोदय योजना के अंतर्गत 300 यूनिट तक अथवा इससे कम यूनिट बिजली खर्च करने वाले बिजली के उपभोक्ताओं हेतू स्टार्ट की गई थी इसी के साथ पीएम सूर्य घर योजना में 01 करोड़ घरों को मुफ्त सोलर लगाना आरंभ किया गया आप भी किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा पाऐंगें एवं साथ ही जानेंगें इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया इसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक इस पोस्ट को पुरा पढ़े

पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें केन्द्र सरकार द्वारा पहले भी पीएमएसवाई अर्थात पीएम सूर्य घर योजना के तहत 60 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही थी इसके अलावा इस पीएम सूर्य घर योजना मे लगभग 01 करोड़ के घर परिवार में सोलर लगवाने की शुरूआत कर दी गई थी यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने की सोच रहे हैं तो आपको आवश्यक रूप से इन पांच बातों का ध्यान रखना होगा

पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत शामिल होने वाले लाभार्थी ही इन 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ ले पाऐंगंे इस योजना के अंतर्गत भी दूसरी ही योजना जैसे सब्सिडी प्राप्त होगी वैसे तो इसमें कई दिशा निर्देश देखने मिलेंगें आपको बताऐ केन्द्र सरकार के सभी सोलर स्कीम की निगरानी पीएसयू के द्वारा ही हो रही है ये पीएसयू इन्स्टॉलेशन से स्टार्ट होकर कमाई के सम्पूर्ण हिसाब किताब को आपको बताऐगी अर्थात पूरा बायोटाडा मिलेगा

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करे

यदि आप पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसे https://pmsuryaghar.org.in पर आवेदन करना होगा यहां आपको 300 यूनिट हर माह फ्री बिजली मिलेगी इसके साथ साथ आपको सब्सिडी भी प्रदान की जाऐगी जिसके लिए आपको आवश्यक दिशा निर्देश फोलो करने होंगें बिजली मंत्रालय के अतंर्गत आने वाले बहुत से पीएसयू जैसे की एनटीपीसी एनएचपीसी पॉवर ग्रिड पीएफसी नीपको एसजीवीएन एवं टीएचडीसी एवं ग्रिड इण्डिया पर प्रधानमंत्री मोदी जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर खास नजर रहेगी

यदि आप भी अपने घर पर 2 किवॉ का रूफटॉप लगाने की सोच रहे हैं तो आपको करीब 47000 रूपऐ का खर्चा करना होगा आपको बताऐ केन्द्र सरकार इस पर आपको 18000 रूपऐ के आस पास सब्सिडी प्रदान करती है

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

यदि आप इसी तरह का रूफटॉप 4 किवॉ का लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको लगभग 200 वर्गफीट जगह चाहिए यहां आपको लगभग 86000 रूपऐ तक खर्च करना होगा इसमें केन्द्र सरकार की ओर से आपको 36000 रूपऐ की सब्सिडी मिलेगी इसके अलावा यदि आप स्वयं भी चाहे तो 50000 रूपऐ खुद भी लगा पाऐंगें अथवा राज्य सरकार की सब्सिडी का भी लाभ उठा पाऐंगें जिससे प्रत्येक दिन 8.64 किवॉ बिजली पैदा की जा सकेगी इसी के साथ आप प्रति वर्ष 9460 रूपऐ की बचत कर पाऐंगें

पीएम सूर्य घर योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा जो की गरीब परिवार के हो अथवा जो मध्यमवर्गीय परिवार की श्रेणी में आते हैं