PM Janman Scheme :- प्रधान मंत्री मोदी जी ने मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी ( सोमवार ) को एक बड़ा तोफहा दिया है प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवास न्याय महाअभियान ( पीएम जनमन) के तहत पीएम आवास योजना ग्रामीण ( पीएमएवाई ) 1 लाख लाभार्थियों को 540 करोड़ रूपए की क़िस्त जारी की गई है प्रधानमंत्री मोदी जी ने ये खुशखबरी वीडियो कोंफ्रेंस के जरिये दी है आप सभी को बता दे की केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान ( पीएम जनमन) की शुरुआत की थी योजना से जुडी पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
4.90 लाख पक्के मकान
पीएम जनमन योजना को पिछले साल 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के मोके पर लाँच किया गया था इस योजना में यह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दिए जायेगे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सरकार सब्सिडी प्रदान करवाती है | पीएम जनमन योजना के तहत लाभार्थी को 4.90 लाख मकान देने का प्रावधान है इन प्रति मकान बनाने की लागत 2.39 लाख रूपए है इस आर्टिकल में योजना के बजट की जानकारी देने वाले है |
-
म्युचुअल फंड हो तो ऐसा, 10,000 के SIP ने दिया ₹1.8 करोड़ का रिटर्न; हर 3 साल में पैसा डबल
- PVC Ayushman Card:घर बैठे आर्डर करे PVC आयुष्मान कार्ड, जाने पूरी प्रक्रिया
- म्यूचुअल फंड का जादू: 25 साल में 1 लाख को 72 लाख में बदल दिया गया
- मात्र ₹500 से शुरू करें निवेश, 30 साल बाद मिलेगा ₹157,64,957 का फंड
- इस फार्मूले को अपनाए बना देगा करोड़पति, कम निवेश से शुरू करें मौज से कटेगा बुढ़ापा
- इस फसल की खेती करके लगातार 15 लाख रुपए कमाओ
- करोड़पति बनाने वाले 8 बढ़िया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
जनमन योजना के तहत केंद्र सरकार के 9 मंत्रालय 11 सुविधाओं को पुरे यकीन के साथ काम करेंगे। इनमें पक्के घर का प्रावधान, नल से जल-समुदाय आधारित पेयजल, छात्रावासों का निर्माण, पक्की सड़क, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए पोषण, घरों में बिजली पहुंचाना, सोलर पावर, इंटरनेट तथा मोबाइल सर्विस की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन के लिए स्किल डेवलपमेंट शामिल हैं।
पीएम जनमन योजना का बजट
केंद्र सरकार ने अनुसूचित जनजातीयों संबंधी विकास कार्य हेतु 24,104 करोड़ का बजट जारी किया गया है इसमें केद्रीय आवंटन 15,336 करोड़ रूप और राज्य सरका 8,768 करोड़ रूपए का खर्च उठाएगी है यह वित् वर्ष 2023-24 और 2025-26 तक लागु है |
पीएम के वर्चुअल संवाद की बड़ी बाते
- संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। क्योंकि देश तभी विकसित हो सकता है जब सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे।
- मेरी सरकार के 10 साल गरीबों को समर्पित रहे हैं, क्योंकि देश तभी विकसित हो सकता है जब सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे।
- ये आपका पैसा है यदि कोई घर बनाते समय पैसा मांगता है तो उसे एक भी रूपए नही देना है इस पुरे पैसे को अपने घर बनाने में काम ले |