PM Awas Yojana New Lisit:- इस योजना की शुरुआत 2015 में नरेद्र मोदी के द्वारा की गई | इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना रखा गया है | इस योजना के तहत केद्र सरकार गरीब परिवारो को पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी | कच्चे मकान में रहने वाले लोगो को अनेक समस्या का सामना करना पड़ता है | बारिश के मोसम में उनके कच्चे मकानों की छत से पानी टपकता है | इन सभी परेशानियो को देखते हुए केद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की | सितम्बर महीने की लिस्ट जारी कर दी है अभी तक आपका नाम PM Awas Yojana की लिस्ट में नही आया है तो आप सितम्बर महीने की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आप इस आर्टिकल पर बने रहिये |
PM Awas Yojana किया है
इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 में नरेद्र मोदी के द्वारा की गई | इस योजना के तहत नरेन्द्र मोदी ने निम्र आय वर्ग के लोगो को पक्के घर बनवाने का आयोजन किया है | केद्र सरकार द्वारा शहर में रहने वाले लोगो को 120000 रूपए पक्का मकान बनवाने के लिए दिए जायेगे और जो गरीब परिवार गाव में रहते हे उने 130000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी उससे वे अपना पका घर बनवा सकेगे | इस योजना का लाभ केवल उनी को मिलेगा जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख से कम है |
Also Read
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में किसान और पशुपालक इस तरह करे आवेदन
-
राजस्थान में शुरू हुई एक और नई पेंशन योजना हर महीने ₹1500 मिलेंगे ऐसे प्राप्त करें आर्थिक सहायता
PM Awas Yojana September list 2023
PM Awas Yojana September महीने की लिस्ट को जारी कर दिया है | प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम चेक करने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया को देखे |
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की Official Website पर जाना होगा |
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा
- होम पेज पर उपर मेनू बार में Awassoft का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे |
- अब ड्रॉप डाउन मेनू में मौजूद आप Report विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पेज पर भेज दिया जाएगा.
- यहाँ आप Social Audit Reports (H) सेक्शन में मौजूद Beneficiary details for verification के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- फिर आपके सामने PM Awas MIS Report का पेज खुल जायेगा |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए इस पेज पर आप अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम चुने तथा योजना लाभ के सेक्शन में PRADHAN MANTRI AWAAS Yojana का चुनाव करें.
- फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक करे
- इस तरह आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो |