Paytm QR code and FASTag: 15 मार्च के बाद फास्टैग का क्या होगा, Paytm की कौन सी सर्विस होगी बंद और कौन सी चलती रहेगी

Paytm QR code and FASTag: 15 मार्च के बाद फास्टैग का क्या होगा, Paytm की कौन सी सर्विस होगी बंद और कौन सी चलती रहेगी:-हेल्लो दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि आरबीआई ने हाल ही में Paytm को लेकर एक आदेश जारी किया है जो बहुत चर्चा में है बाज़ार में खबर गर्म है कि Paytm की सभी सर्विस बंद होने वाली हैं ये खबर आम आदमी से जूडी खबर हैं इसलिए इसकी जानकारी सभी को होना आवश्यक हैं क्योंकि Paytm यूजर सिर्फ भारत भारत में लाखो की संख्या में हैं तो इसका असर बहुत बड़े पैमाने पर होने वाला हैं आइये जानते है क्या है मामला कौनसी खबर में कितनी हैं सचाई जानते पूरा विश्लेषण कौनसी सर्विस कब तक रहेगी चालू और कौनसी होने वाली हैं बंद

Paytm को लेकर क्या कहा आरबीआई ने

आरबीआई के कहे मुताबिक़ माने तो 15 मार्च के बाद किसी भी ग्राहक अकाउंट प्रीपेड उपकरण वॉलेट फास्टैग कार्ड आदि में किसी भी प्रकार का जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं होगी

Paytm FASTag के बारे में क्या कहा आरबीआई ने

आरबीआई ने जनवरी में पेटीएम के सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से अपने अकाउंट या लोकप्रिय वॉलेट में कोई भी नई जमा स्वीकार करना बंद करने का आर्डर दिया था हालांकि बाद में यह समय सीमा बढ़ा कर अब 15 मार्च तक कर दी गई है

कब तक कर सकेंगे पेटीएम फास्टैग रिचार्ज

मौजूदा पेटीएम फास्टैग का उपयोग अकाउंट में पहले से मौजूद शेष राशि का उपयोग करके टोल का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है लेकिन 15 मार्च के बाद किसी भी प्रकार के टॉप अप की अनुमति नहीं होगी

कितनी बैंकों से खरीद सकते है नया फास्टैग

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अधिकृत फास्टैग सूची से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है जिसमें सड़क टोल प्राधिकरण के साथ 32 बैंकस शामिल हैं एक वाहन एक फास्टैग पहल के अनुसार एक फास्टैग को केवल एक ही वाहन से जोड़ा जा सकता है जब तक पुराना फास्टैग निष्क्रिय नहीं हो जाता तब तक आप दूसरा फास्टैग नहीं ले पायेंगे

फास्टैग को कैसे करें निष्क्रिय

फास्टैग को निष्क्रिय करना एक स्थायी प्रक्रिया है और चूंकि इसे दोबारा एक्टिव नहीं किया जा सकता इसलिए कस्टमर को नया फास्टैग खरीदना होगा

ऐप से कैसे निष्क्रिय करें

सर्प्रथम पेटीएम ऐप खोलें इसके बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल में जाना है फिर आपको मदद और समर्थन पर क्लिक करना है इसके बाद बैंकिंग सेवाएं और भुगतान से फास्टैग विकल्प चुनें हमारे साथ चैट करें और अंत में विकल्प में निष्क्रियकरण पर क्लिक करें

पोर्टल से कैसे निष्क्रिय करें

अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें इसके बाद सत्यापन के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें हेल्प एंड सपोर्ट पर जाकर मैं अपना फास्टैग प्रोफाइल बंद करना चाहता हूं विकल्प चुनें

कौनसा खरीदे नया फास्टैग

फास्टैग को एनएचएआई की वेबसाइट पर लिस्टेड 32 बैंकों में से कोइसा भी खरीद सकते है।

क्यूआर कोड से पेमेंट

आरबीआई ने ने कहा कि 15 मार्च के बाद भी आप अपनी शेष राशि का प्रयोग क्यूआर कोड के लिए कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की आप 15 मार्च के बाद आपने Paytm वालेट को टॉप अप नहीं कर पायेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top