Mukhyamantri Bal Gopal Yojana: मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना सप्ताह में अब 6 दिन विद्यार्थियों को दूध मिलेगा जिले के 1 लाख 26 हजार बालक होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना सप्ताह में अब 6 दिन विद्यार्थियों को दूध मिलेगा जिले के 1 लाख 26 हजार बालक होंगे लाभान्वित:-नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है ! आज हम बात करने वाले है एक ऐसी योजना के बारे में जिसमें आपके बालगोपाल को मिलेगा सप्ताह में 06 दिन दूध हां अगर आपके घर भी है बालगोपाल और यदि उसका प्रवेश विद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप में है तो मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना के तहत आपके लाडलों को भी मिलेगा सप्ताह के 06 दिन निशुल्क दूध इससे जिले के लगभग 126885 बालक योजना से लाभान्वित होंगे। मिड डे मील प्रभारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में‎ शुरू की‎ गई बाल गोपाल योजना के तहत ‎प्रदेश‎ के‎ समस्त सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से‎‎ कक्षा 08 तक पढ़ने वाले बच्चों को‎ रविवार को छोड़कर सभी 06 दिन‎ दूध दिया जाऐगा, योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें की पहले बाल गोपाल‎ योजना के तहत सरकारी‎‎ स्कूलों में कक्षा 01 से‎‎ कक्षा 08 तक पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में सिर्फ 02 दिन दूध मिलता था।‎ दूध‎ मंगलवार व शुक्रवार को ही दिया जाता था। परंतु अब इसमें बदलाव किए गए है अब‎ बच्चों को सप्ताह में सोमवार से शनिवार‎ तक अर्थात 06 दिन दूध‎ मिलेगा। सरकार ने यह योजना जिले को‎ कुपोषण मुक्त बनाने के लिए‎ चलाई है। जो बच्चा रोजाना स्कूल जाऐगा वो इस योजना का लाभ ले पाऐगा इसी के साथ इस दूध में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध होंगें‎ मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को पूरे राजस्थान में एक‎ साथ लागू किया‎ गया है‎‎ ‎बाल गोपाल‎ योजना के अन्तर्गत ‎ मिड डे मील से जुड़े सभी जिलों के‎ प्राइमरी स्कूल मदरसें एवं विशेष संस्थान में भी राज्य‎ सरकार की ओर से‎ पाउडर वाला‎ दूध उपलब्ध कराया गया है

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का उद्देश्य

अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पर्याप्त पोषण युक्त भोजन नहीं मिलने से वे कुपोषित हो जाते है इस समस्या का ज्यादातर असर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों में देखी जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा बच्चों के लिए मिड डे मील जैसी योजनाएं भी पर्याप्त पोषण मिल सके इसके लिए चालू की गई है। इसके बावजूद बच्चों में अभी भी कैल्शियम की कमी एनीमिया जैसे लक्षण दिखाऐ देते हैं इसी समस्या के मद्द्ेनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने 2022-23 के बजट में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 2023 की शुरुआत की है। तहत सरकारी‎‎ स्कूलों में कक्षा 01 से‎‎ कक्षा 08 तक पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में निशुल्क 06 दिन दूध‎ मिलेगा दूध से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बढोतरी होगी इसी के बच्चें बीमारियों से भी दूर रहेंगे। पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन युक्त दूध मिलने से बच्चे स्वस्थ एवं तंदरूस्त रहेंगें

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की विशेषताएं एवं लाभ

इस योजना के तहत मिड डे मील से जुड़े राजस्थान के समस्त स्कूल प्राथमिक स्कूल मदरसे एवं विशेष प्रशिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं को निशुल्क दूध दिया जाऐगा
यदि सप्ताह में किसी कारणवश अवकाश रहता है तो तो उसके अगले दिन दूध का वितरण किया जाएगा।
इस योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थीयों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीमीटर दूध और कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीमीटर दूध पीने के लिए दिया जाएगा।
इस योजना के तहत मिड डे मील की सहायता से हर राज्य के हर जिले में मिल्क पाउडर वितररित किया जाएगा मिल्क पाउडर का वितरण RCDF के द्वारा प्रत्येक स्कूल में किया जाऐगा
इस योजना के लाभ से प्रोत्साहित होकर बच्चे अधिक संख्या में स्कूल में दाखिला लेंगें जिससे शिक्षा क्षेत्र में सुधार होगा

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत मिड डे मील योजना से लाभान्वित सभी प्रकार के प्राईमरी स्कूल व उच्च प्राईमरी स्कूल मदरसे एवं लिस्टेड सरकारी संस्थान के तहत अध्ययन कर रहें छात्र और छात्राऐं इसकी पात्रता रखते है
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का लाभ राजस्थान राज्य के समस्कत सरकारी स्कूल के कक्षा 01 से 08 तक विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजनाए सप्ताह में अब 6 दिन विद्यार्थियों को दूध मिलेगा जिले के 1 लाख 26 हजार बालक होंगे लाभान्वित के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top