अब सबको मिलेगा 450 में सिलेंडर, स्कूटी फ्री, पढ़ाई फ्री “मोदी की गारंटी” अब होगी पूरी, जानिए कौनसे राज्य में क्या-क्या है मोदी की गारंटी

अब सबको मिलेगा 450 में सिलेंडर, स्कूटी फ्री, पढ़ाई फ्री “मोदी की गारंटी” अब होगी पूरी, जानिए कौनसे राज्य में क्या-क्या है मोदी की गारंटी:- आप सभी को पत्ता होगा की देश के पाच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे उन सभी के नतीजे 3 दिसम्बर को जारी कर दिए गये है | और उन पाच राज्यों में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है | इन तीनो ही राज्य में बीजेपी की जीत बड़ी अहम् है | इन राज्यों की जीत के बाद मोदी जी का नाम और मजबूत हो गया है | चुनाव से पहले प्रचार के दोरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन राज्यों में पार्टी द्वारा घोसणा पत्र जारी किया गया था | इस पत्र को पार्टी द्वारा ” मोदी की गारंटी ” के नाम से जनता के सामने रखा गया | और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगो इन गारंटी की जोरो सोरो से इंतजार कर रही है |  भारतीय जनता पार्टी इन वादों को पूरा करेगी | आज हम इस आर्टिकल में चुनाव से पहले बीजेपी ने क्या क्या वादे किये थे इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई गारन्टी 

  • उज्वला गैस स्कीम के जरिये 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने की गारन्टी |
  • गरीब परिवार की बच्चियों की 12वीं तक की पढ़ाई फ्री. साथ ही यूनिफॉर्म, किताबें और स्कूल बैग खरीदने के लिए हर साल 1,200 रुपये भी देने का वादा
  • गरीब परिवार की बच्चियों को 21 वर्ष की उम्र पूरी होने तक 2 लाख रूपए देनी की गारेंटी |
  • लाडली बहना योजना के तहत, गरीब महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दिए जा रहे हैं. आने वाले समय में इस राशि को 3,000 तक करने की गारन्टी
  • हर महीने 100 यूनिट तक की बिजली 100 रूपए में देने की गारन्टी |
  • किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को सालाना 12,000 रुपये देने की गारंटी |
  • एमएसपी के तहत गेहूं की खरीद 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और चावल की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल पर करने का वादा |

Also Read :-

राजस्थान में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई गारन्टी 

  • पांच वर्ष के अंतर्गत ढाई लाख युवाओ को सरकारी नोकरी देने की गारन्टी |
  • उज्वला गैस स्कीम के जरिये 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने की गारन्टी |
  • किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली रकम को बढ़ाकर सालाना 12,000 रुपये देने की गारंटी |
  • राजस्थान के हर जिले में एक महिला थाना, हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा |
  • जो 12वीं के परीक्षा पास करने वाली मेधावी बालिका को स्कूटी देने की गारंटी |
  • गरीब परिवार की बेटी को केजी से लेकर पीजी तक पूरी पढाई मुफ्त में होगी |

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई गारन्टी

  • महतारी वंदन स्कीम’ शुरू होगी, जिसके तहत शादीशुदा महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की मदद का वादा |
  • गरीब परिवार की महिला को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने की गारेंटी |
  • छत्तीसगढ़ छात्रों को हर महीने ट्रैवल अलाउंस देने का वादा |
  • दो वर्ष के अंतर्गत एक लाख युवाओ को सरकारी नोकरी देने की गारन्टी |
  • दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना’ लॉन्च होगी, जिसके तहत किसानों को सालभर में 10,000 रुपये दिए जाएंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top