लोकसभा चुनाव से पहले तोहफा, LPG सिलेंडर सब्सिडी एक साल तक बढ़ी, कितना होगा फायदा

Posted by

लोकसभा चुनाव से पहले तोहफा, LPG सिलेंडर सब्सिडी एक साल तक बढ़ी, कितना होगा फायदा:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसके अंतर्गत आपको प्रति सिलेन्डर पर 300 रूपऐ की सब्सिडी मिलेगी जी हां आपको बता दें आगामी लोकसभा चुनाव से तुरंत पहले केन्द्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बेहद अच्छी खबर दी है केन्द्र सरकार की ओर से अब रसोई गैस सिलेन्डर पर मिलने वाली 300 रूपऐ प्रति सिलेन्डर सब्सिडी की राशि को अब 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है अर्थात यदि आपको रसोई गैस सिलेन्डर खरीदना है तो आपको सब्सिडी लैस कर ये 603 रूपऐ तक मिलेगा इसके अलावा आप पहले की भांति ही 01 वर्ष में 12 सिलेन्डर ले पाऐंगें फिलहाल सरकार इस योजना के तहत 14.2 किलो के रसोई सिलेन्डर हेतू नऐ आवेदक को 1600 रूपऐ का कैशबैक ट्रांसफर करती है वहीं यदि 05 किलो वाले छोटे सिलेन्डर की बात करें तो ये आपको 1150 रूपऐ तक न्यू कनेक्शन में मिलेंगें आखिर क्या है ये उज्जवला योजना और आप भी किस प्रकार उठा पाऐंगंे इसका लाभ जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी

आपको बता दें केन्द्र सरकार ने 01 मई 2016 को उज्ज्वला गैस योजना की शुरूआत की थी जिसका उद्देष्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले घर परिवारों को फ्री में एलपीजी कनेक्शन प्रदान कराना है ये योजना धुएं से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी डिजिज बिमारीयों को कम कर देती है इस योजना के अंतर्गत गरीबों के परिवारों को स्वच्छ एवं सुविधाजनक उर्जा का एक स्त्रोत प्राप्त हो जाता है इस योजना के माध्यम से महिलाओं को बिना गैस खाना पकाने में लगने वाले अधिक समय को कम कर देती है इसके अलावा ये लकड़ी एवं अन्य प्रकार के ईंधन पर खर्च होने वाले रूपऐ बचाने में भी ये बेहद मददगार है

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी हुई बढ़ोतरी

आपकी जानकारी के लिए बतादें की नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता के दौरान कैबिनेट की कई प्रकार की मिटिंग मे केन्द्र सरकार का महंगाई भत्ता अर्थात डीए एवं पेंशनर्स कें मंहगाई राहत डीआर में 01 जनवरी 2024 से 04 प्रतिशत अधिक करने का फैसला भी लिया है जो की एक बहुत बड़ा कदम है

केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा लिऐ गए अन्य महत्वूपर्ण फैसले

इन दिनों केबिनेट में ये निर्णय लिया गया कि प्रधांनमत्री उज्जवला योजना को गरीब परिवारों के लाभार्थियों को जो 300 रूपऐ के प्रति सिलन्डर की सब्सिडी प्रदान की जाऐगी पहले इस योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक की ही थी परंतु अब इसे आगामी वर्ष 2025 तक बढ़ा दिया है जिससे अब 300 रूप्ऐप्रति सिलेन्डर का प्रोफिट एक साल में 12 सिलेन्डर तक की सीमा तक 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल सकेग

कच्चे जूट के मिनिमम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें इन सब के अलावा सरकार ने एआई मिशन के अन्तर्गत 10372 करोड़ रूपऐ के खर्च से इण्डिरूा एमिशन को हामी भर मंजूरी प्रदान कर दी है वहीं एआई कच्चे जूट के मिनिमम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी भी कर दी है