क्या स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में पैसा लगाना सही है:- हेल्लो दोस्तों, यदि आपका सपना करोडपति बनना है और आप शेयर बाजार में पैसे डालकर खूब पैसा कमाना चाहते है लेकिन शेयर बाजार में ज्यादा जोखिम के कारण आप पैसा डालने से डरते है क्या पत्ता निवेश के लिए जो पैसा बचाया है वो नही चला जाये इसके बजाय आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है आपको इसमें शानदार रिटर्न मिलने वाला है आप जो पैसा म्यूच्यूअल फंड में डाल रहे है वो पैसे सीधे एक्सपर्ट द्वारा शेयर बाजार में लगाये जाते है फिर उस पर जो रिटर्न मिलता है वो आपको दे दिया जाता है केवल आपको म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के बाद इंतजार करना होगा लंबे समय के बाद आप करोड़पति बन सकते है इसमें निवेश से पहले कुछ सावधानिया बर्तनी होगी यदि आपको लंबे समय में करोड़पति बनना है तो इसके लिए आपको स्मॉल कैप म्युचुअल फंड का चुनाव करना होगा इसमें आपको कम केपिटल की जरूरत पड़ेगी तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी |
क्या है स्मॉल कैप म्युचुअल फंड का इतिहास
यदि आप कई पर पैसा लगाने जा रहे है तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जान लेना चाहिए उसके बाद भविष्य में होने फायदे या नुकसान के बारे में अनुमान लगा सकते है बाजार में जितने भी म्यूच्यूअल फंड मोजूद है जो की शेयर बाजार की स्मॉल कैप कंपनियों के अंदर पैसा लगाते हैं तो उनमें से शायद ही कोई म्युचुअल फंड ऐसा रहा है जिन्होंने अपने निवेशकों को घाटा दिया है यह म्यूच्यूअल फंड लंबे समय के आधार पर काम करता है ज्यादातर व्यक्ति जल्दी रिटर्न पाने के चक्कर में गलत म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर देता है वह अपने जीवन में जल्दी रिटर्न पाने की चाह रखते है जिसके कारण म्यूच्यूअल फंड में 1 वर्ष गिरावट होती है तो उसका असर 1 से 2 वर्षो के लिए रहता है वही 1 से 2 वर्ष के अंदर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो फिर आपको उस म्युचुअल फंड से घाटे में ही बाहर निकलना होगा लेकिन वही यदि आपकी समय अवधि 5 से 10 वर्षो की होती तो आपका रिटर्न पोर्टफोलियो 2 वर्ष के लिए नेगेटीव देखाई देता उसके बाद में आपका पोर्टफोलियो पॉजिटिव में आ जाएगा जिसके चलते आपका नुकसान होने की सम्भावना ना के बराबर हो जाती पर अगले 7 से 8 वर्ष आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते है तब पूरा पैसा 10 वर्ष बाद मेच्योरिटी के समय मिल जायेगा |
- नुकसान को दूर भगाओ प्रॉफिट को गले लगाओ इस नए म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालकर
- हर साल म्युचुअल फंड से ज्यादा कैसे रिटर्न कमाए
- क्यों पढ़ते हो बैंक एफडी के चक्कर में जब 5 साल मैं डबल हो रहा है यहा पर पैसा
- Atal Pension Yojana: इस स्कीम के तहत कैसे पाएं 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन, यहां जानें क्या है तरीका
- जिंदगी भर पछताओगे म्युचुअल फंड की इसे एक गलती के कारण
- 70 से भी ज्यादा म्युचुअल फंड के बीच में ये 5 म्युचुअल फंड है सबसे ज्यादा सुरक्षित
- Fact check: कल से लागू होंगे नए नियम, सोशल मीडिया और फोन की निगरानी करेगी सरकार, जानें सच्चाई
- LIC ने बच्चों के लिए पेश किया खास प्लान ‘अमृतबाल’, जानिए इसकी खास बातें
यहां पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न
अगर अपने म्यूच्यूअल फंड में पैसा डालने के बारे में सोच लिया है तो आपको यहाँ पर तगड़ा रिटर्न प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता है म्यूच्यूअल फंड में एक कंडीशन है यदि आप कम समय के लिए पैसा निवेश कर रहे है आपके लिए ज्यादा जोखिम होने वाला है वही अगर आप लंबे समय के लिए पैसे निवेश करेगे तो आपको जोखिम का सामना नही करना होगा फिर आप बिना चिंता के आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है इस प्रकार की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना है |
यदि आप स्मॉल कैप में शनदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी साईट पर विजिट कर सकते है वहां पर हमने अलग अलग आर्टिकल की मदद से एक एक म्यूच्यूअल फंड के बारे में विस्तार से जानकरी दी है आप अपने अनुसार म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर सकते है |