सैलरी क्रेडिट होते ही फटाफट कर लें ये काम, फिर दिल खोलकर करें खर्च… नहीं होगा पछतावा

सैलरी क्रेडिट होते ही फटाफट कर लें ये काम, फिर दिल खोलकर करें खर्च… नहीं होगा पछतावा:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू यदि आपकी सैलेरी भी अकाउंट में आते ही सफाचट्ट हो जाती है तो आपको आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसी टिप्स एवं ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी सैलेरी यदि धड़ाधड़ खत्म हो रही हो अथवा सैलेरी पूरी खत्म भी हो जाए तो भी किसी प्रकार की टेंशन की बात नहीं हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपनी सैलेरी को बचाने एवं इन्वेस्ट करने के साथ साथ अपने फिजूल खर्चों पर किस प्रकार लगाम लगा पाऐंगें की भी पूरी ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे हर माह की आपकी सैलेरी किस प्रकार सिर्फ मामूली खर्च को छोड कर पूरी की पूरी सैलेरी बचा पाऐंगें जो की इस अत्याधुनिक में अपनी किसी प्रकार की भविष्य में होने वाले फाइनेशियल क्राईसेस किसी प्रकार की इमरेजेंसी बच्चों की शादी ब्याह जरूरती खर्चो के लिए बचाना बेहद जरूरी भी है और कुछ राशि सही जगह इन्वेस्ट करना जरूरी है ये सब किस प्रकार आप कर पाऐंगें कि पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको देने वाले हैं इसके लिए आपको इस पोस्ट को पुरा पढ़ना होगा और अंत तक पोस्ट पर जुड़े रहना होगा

इस उदाहरण द्वारा आसानी से समझे

मान लेते हैं कि आप को 40000 रूपऐ सैलेरी मिलती है यदि आप अपनी 40000 रूपऐ का 20 प्रतिशत अर्थात् 8000 रूपऐ को सैलेरी मिलते ही निवेश के लिए अलग से रख देवें और उन्हे निवेश कर बाकी सैलेरी को अपने रोजमर्रा अनुसार खर्च कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगें की 20 प्रतिशत ही क्यू ंतो हम आपको बताना चाहते हैं फायरनेशियल रूल कहता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी की गई कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा इन्वेस्टमेंट के तौर पर निकालना चाहिए आपकी सैलेरी चाहे कितनी भी हो उसका 20 प्रतिशत हर हाल में आपको इन्वेस्ट के रूप में निकालनी ही चाहिए ऐसे में यदि आपको लगता है कि 20 प्रतिशत निकालने के बाद पैसे कम बच रहे हैं तो आपको अपने अन्य फीजूल खर्चों पर लगाम कसने की आवश्यकता है परंतु इन्वेस्ट के मामले में किसी प्रकार का कॉम्प्रोमाईज न करें हालांकि इसकी शुरूआत में आपको परेशानी हो सकती है परंतु धीरे धीरे ये आपकी अच्छी आदतों में शुमार हो जाऐगी

यहां करे इन्वेस्ट

यदि आप भी अपनी इन्वेस्ट का हिस्सा निवेश करने की सोच रहे हैं तो आजकल आरडी पीपीएफ एसआईपी म्यूचअल फन्ड्स जैसी कई बेहतरीन स्कीम्स चल रही है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी सैलेरी के अनुसार अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते है और इन्वेस्ट करते करते एक बिग अमाउंट जोड़ सकते हैं

इन सब खर्चो पर अवश्य लगाम कसें

  • यदि आप बेफीजूल पार्टी में पैसे खर्च करते हैं तो आपको इस हैबिट को कंट्रोल करने की जरूरत है
  • यदि आप भी भिन्न भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफर को देखकर बेवजह ही शॉपिंग करते हैं तो इस आदत को आपको कन्ट्रोल करने की जरूरत है
  • क्रेडिट कार्ड का बेहद सावधानी से और बहुत अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।
  • यदि माह में तीन चार बार बाहर खाना खाने जाते हैं तो आप माह में एक आध बार ही जाऐ।
  • इसके अलावा यदि आपको गलत नशा सिगरेट शराब गुटखा तम्बाकू आदि का सेवन करने की लत है तो इन्हे छोड़ने का प्रयास करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top