रिटर्न चाहिए तो मत करना जल्दबाजी, Mutual Fund में 1000 रुपये से बन जाएंगे करोड़पति, फिर होगा पैसा ही पैसा

Posted by

रिटर्न चाहिए तो मत करना जल्दबाजी, Mutual Fund में 1000 रुपये से बन जाएंगे करोड़पति, फिर होगा पैसा ही पैसा:- हेल्लो दोस्तों आप भी करोड़ो के मालिक बनने का सपना देख रहे है तो आज से ही म्यूच्यूअल फंड से निवेश शुरू करे अपने पेसे को बढ़ाने का हर किसी का मन तो होता है लेकिन कई लोग इन्वेस्ट तो कर देते है उनका मन फटाफट रिटर्न की चाह रखता है और कई बार जल्दी रिटर्न के बजाय घाटे का सोदा करके बेठे जाते है यदि आप म्यूचुअल फंड में छोटी सी रकम निवेश करना चालू कर देते है तो भविष्य में यह आपको बड़े पय्माने पर करोड़ो की रकम इकटा कर सकता है आपका मन म्यूचुअल फंड में निवेश का है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले है |

केसे बनेगे 1000 रूपए निवेश से करोड़ो के मालिक 

आप सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की कैसे आपका 1000 रूपए  करोड़ की केपिटल में बदल जायेगा आप पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे है आपको 1000 रूपए की शुरुआती रकम से इन्वेस्टमेंट चालू करना है यदि म्यूचुअल फंड में 10% का रिटर्न मिलता है तो 12 महीने के बाद 1000  रूपए को 15% बढ़ाना होगा यानि हर वर्ष निवेश राशी में 100 रूपए जोड़ने होगे इस हिसाब से 13वी क़िस्त में 1100 रूपए जमा करने होगे इस प्रकार आपको हर साल 15% की बढ़ोतरी करनी होगी ऐसा आप 30 वर्ष तक करते हो तो भविष्य में आपको 1.30 करोड़ रूपए की केपिटल इकटा हो सकती है

यदि आपको म्यूचुअल फंड में 12% का रिटर्न मिलता है तो आप इस निवेश राशी में 12% के हिसाब से बढ़ोतरी करनी होगी यानि 1000 रूपए में 120 रूपए की हर साल बढ़त होगी इसे बढ़ाने पर 30 वर्ष बाद आपके केपिटल में ज्यादा फंड देखने को मिल सकता है | हम आपको पहले ही सुनिचित कर देते है यदि आपको पैसा बनाना है तो आपको जल्द बाजी के दोड़ से बहार आना होगा और समय का इंतजार करना होगा | भविष्य में इस राशी को मिलने के बाद आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा आप आसानी से इस स्कम को अपने बच्चों की पढाई और अन्य खर्च में उपयोग ले सकते है |

आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हो उसमे से आपको नुकसान या फायदा होता है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो हम कोई वितीय सलाहकार नही है आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में निवेश करे हम आपको किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नही देते है | आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते है |