Sip से करोड़ों कमाना हुआ आसान, ₹5000 के बदले मैं मिलेगा1.54 करोड़ का ब्याज:- हेल्लो दोस्तों आप भी एसआइपी के जरिये करोड़ो रूपए पर ब्याज कमाना चाहते है और आपके दिमाग में ये सवाल उठ रहा होगा की SIP में पैसा निवेश करे या अन्य कई जगह पर निवेश चालू करे इन सभी सवालो के जबाब आज हम इस आर्टिकल में देने वाले है यदि आप हमारे बताये गये तरीके को फॉलो करते है तो आप आसानी से 5000 के निवेश पर 1.54 करोड़ का ब्याज मिलने वाला है और आपका सपना करोडपति बनने का सम्पूर्ण हो जायेगा तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको निवेश से जुडी सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
कैसे मिलेगा SIP के जरिय म्युचुअल फंड में करोड़ों का ब्याज
यदि आप हमारी बात समझे तो म्युचुअल फंड में एक बार निवेश जरुर करे यह आपकी जिंदगी की सबसे ज्यादा कमाई करा सकता है म्युचुअल फंड में निवेश से पहले आप यह बात जरुर समझ ले की केसे आपको SIP के जरिये निवेश राशी पर ब्याज मिलने वाला है यदि आप अच्छी कमाई करते है और हर महीने 5000 रूपए निवेश करना आपके लिए कोई बड़ी बात नही है क्योकि इतना खर्च आप किसी पार्टी में कर देते है लेकिन यह निवेश आप हर महीने 20 वर्षो तक कर देते है तो आपकी केपिटल करीब 1.54 करोड़ के आस पास होगी और आप इस निवेश को और 5 वर्षो तक बढ़ा देते है तो आपको लगभग 3 करोड़ रूपए मिलने वाले है इसमें आपको ब्याज पर ब्याज मिलता है इस कारण कम निवेश में ज्यादा मुनाफा मिल जाता है इस प्रकार पारस्परिक निधि काम करती है केवल आपको लंबे समय का इंतजार करना है |
- SIP Calculator: रिटर्न मशीन बने ये फंड! 10 साल में ₹12 लाख के बन गये ₹40 लाख, जानें पूरा प्लान
-
2024 में इन स्मॉल कैप फंड्स पे रखें नजर, मिल सकता है दोगुना रिटर्न
-
Top 10 Index Funds in 2024:-1 साल में 60% का रिटर्न देने वाले 10 म्युचुअल फंड
- इस फसल की खेती करके लगातार 15 लाख रुपए कमाओ
-
देख लो सही म्युचुअल फंड चुनने का जादू 2000 के बन गए 50 लाख रुपए
कैसे करें सही म्युचुअल फंड का चुनाव
- यदि आप ज्यादा रकम निवेश करना चाहते है तो आपको कभी भी एक म्युचुअल फंड का चुनाव नही करना चाहिए इसके बजाय आपको तीन अच्छे से म्युचुअल फंड का चुनाव कर उसमे निवेश करना चाहिए क्योकि जिस एक म्युचुअल फंड में अपने सारा पैसा निवेश किया है वो म्युचुअल फंड भविष्य में लोस से गुजरे तो आपको भी बड़े नुकसान का सामना करना पढ़ सकता है इसलिए हम आपको सलाह दे रहे है की तीन म्युचुअल फंड का चुनाव करने पर यदि एक फंड में घाटा हो तो दुसरे और तीसरे म्युचुअल फंड में प्रॉफिट मिल जायेगा नही तो आपका सारा पैसा एक ही म्युचुअल फंड में डूब जायेगा |
- जब आप म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हो तो आपको यह भी पता होना चाहिए, कि आखिरकार इसमें आपका कितना ब्याज लगने वाला है। यदि आप 1 वर्ष से कम समय के अंदर अपना पैसा बाहर निकाल लेते हो तो आपको 15% के करीब टैक्स भरना होगा वही आप 1 वर्ष के बाद पैसा निकालते तो आपको 10% का टैक्स देना होगा यह परसेंटेज में होता है आपके कुल कैपिटल से इसकी गणना होने वाली है |
- आप म्युचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हो तो इस बात का ध्यान जरुर रखना होगा की पिछले पांच वर्षो म्युचुअल फंड ने कितना रिटर्न दिया है और वर्तमान समय में कितनी केपिटल मैनेज कर रहा है |
- एचडीएफसी आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक यह तीन म्युचुअल फंड बाजार में तगड़ा परफॉर्म कर रहे है आप इसके बारे में रिसर्च करके अपनी हर महीने की राशी निवेश कर सकते है |