₹10000 SIP में डालने पर 10 साल बाद में कितना रिटर्न मिलेगा:- हेल्लो दोस्तों, यदि आपके पास ज्यादा समय नही है कम समय में आप करोडपति बनना चाहते है तो आप म्यूच्यूअल फंड में हर महीने तय राशी का निवेश कर करोड़ो के मालिक बन सकते है आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है कि किस प्रकार आप 10000 हजार की एसआईपी करके एक बड़ा फंड बना सकते है तो उससे आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है ज्यादातर व्यक्तियों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको विस्तार से इस पोस्ट में जानकारी बताने वाले है |
क्या होगा ₹10000 म्युचुअल फंड में डालने पर
यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि म्यूच्यूअल फंड आपका पैसा कहाँ निवेश करता है हम आपको बत्ता दे कि म्यूच्यूअल फंड में निवेश की गई राशी आपके शेयर बाजार में लगाये जाते है बाजार का ज्ञान एक्सपर्ट को मालूम होता है जिसमे प्रॉफिट कमाने की ज्यादा सम्भावना होती है यदि आप ₹10000 म्युचुअल फंड के अंदर डालते हो तो पहले तो आपका पैसा एकत्रित होता और फिर उसके बाद में आपको ब्याज के ऊपर ब्याज मिलेगा।ज्यादातर व्यक्तियों को इसके बारे में समझ नहीं होती है जिसकी चलते उन्हें काफी ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ जाता है भविष्य में आप म्यूच्यूअल फंड की रणनिति के बारे में समझ लेते है आपको लाखो रूपए कमाने से कोई नही रोक सकता है जल्द से जल्द आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश शुरू कर सकते है यदि आपको इसके बारे में ज्यादा ज्ञान नही है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर अन्य आर्टिकल में शानदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कर सकते है |
- रोजाना सिर्फ 416 रुपये बचाकर बनिये करोड़पति, मैच्योरिटी पर बैंक अकाउंट में आएगा 1 करोड़
- पिछले एक साल में 50% से अधिक रिटर्न देने वाले मिडकैप म्यूचुअल फंड
- 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया फोन, 6,000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा से है लैस
- Blue Aadhar Card 2024: बनाने की प्रक्रिया क्या है, ये सफेद वाले आधार कार्ड से कितना अलग है
- खरीदने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड? इन बातों का रखेंगे खास ध्यान तो मिलेगा तगड़ा फायदा!
- देर से पहुंचे स्टेशन, ट्रेन निकल गई, क्या दूसरी रेलगाड़ी में पहली वाली टिकट पर कर सकते हैं यात्रा
- पैसों की तिजोरी भरने वाला म्युचुअल फंड
- प्रॉपर्टी, गोल्ड या शेयर बाजार नहीं! भारत के सबसे अमीर लोग यहां लगाते हैं पैसा
- गेहूं स्टॉक को लेकर चिंता के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला
- PPF या म्यूचुअल फंड जानिए कहां पैसे लगाकर बन सकते हैं पहले करोड़पति? ये है गणित
- PM Surya Ghar : आसान तरीके से समझें ‘मुफ्त बिजली योजना’ में सब्सिडी और आपके खर्च का गणित!
- अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर
- कार में मिलने वाला ये बटन है बड़े काम का, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं इसका सही यूज, ऑन होते ही करता है मैजिक
- Xiaomi की चेतावनी: बंद कर दें 100-50 रुपये का Screen Guard लगाना, वरना खत्म हो जाएगी फोन की वारंटी
10 साल में 10000 की एसआईपी से कितना मिलेगा रिटर्न
यदि आप हर महीने 10 हजार रूपए निवेश करते है तो आपका इन्वेस्टमेंट प्लान काफी अच्छा होने वाला है यह राशी लगातार 10 वर्षो तक निवेश करते हो तो आपकी केपिटल करीब करीब 27 लाख 86 हजार रुपए के आसपास होगा यदि देखा जाये तो 10 वर्ष में आपने मात्र 12 लाख रुपए के आसपास का ही निवेश किया होगा। अगर आपके पास इतना बजट नही है और आप निवेश करना चाहते है तो आप कम से कम ₹500 से लेकर ₹1000 भी म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करना शुरू कर सकते हो केवल आपको इसमें समय लगेगा करोडपति बनने में आपको हर महीने में तय सीमा में निवेश करना जरुरी होगा |
यदि आप 10 साल वाले प्लान को निरंतर 20 वर्षो के लिए शुरू रखते है तो आपकी किस्स्मत बदल जाने वाली है आपको भर भर के रिटर्न मिलने वाला है इसमें आपकी कुल निवेश राशी 24 लाख रूपए होने वाली है इसके बदले में आपको डबल नही बल्कि चार गुना पैसा मिलने वाला है जो राशी मैच्योरिटी पर मिलने वाली है उसे देखकर आपका दिमाग खराब हो जाने वाला है इस पर आपको 1.5 करोड़ का रिटर्न मिलने वाला है |
- क्यों पढ़ते हो बैंक एफडी के चक्कर में जब 5 साल मैं डबल हो रहा है यहा पर पैसा
- Atal Pension Yojana: इस स्कीम के तहत कैसे पाएं 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन, यहां जानें क्या है तरीका
- Mutual Funds Return : इस म्युचुअल फंड ने खराब किया लोगों का दिमाग 1 लाख को बना दिया 72 लाख
- 3 साल में पैसा डबल करने वाले 8 म्युचुअल फंड
- कैसे करें म्युचुअल फंड का चुनाव
आपको ऐसे म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना है जिसमे आपके न तो ज्यादा जोखिम उठाना पड़े आप मेडिकलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो इसमें आपको 20% के आसपास का रिटर्न देखने को मिलता है हर वर्ष में ही लेकिन आपका कैपिटल काम है तो फिर आप थोड़ा ज्यादा रिस्क की तरफ देख सकते हो इसमें आपको 25% के आस पास रिटर्न मिलने की सम्भावन होती है यदि आप 1 हजार रूपए 21 वर्ष तक लगातार निवेश करते है तो आपको एक करोड़ के आस पास रिटर्न मिलने की सम्भावना होती है आज के इस आर्टिकल में हम आशा करते है की आपको ध्यान पूर्वक समझ आ गया होगा |