म्युचुअल फंड से जल्दी करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितना पैसा डालें:- नमस्कार साथियों यदि आप म्युचुअल फंड की सहायता से करोडपति बनने का सपना देख रहे है तो यह बिलकुल संभव है केवल आपको हर महीने निवेश करना है साथ ही आपको इंतजार करना होगा ज्यादातर व्यक्तियों को निवेश का जरिया तो मिल गया है लेकिन उने यह नही समझ आ रहा है कि हर महीने कितने रूपए निवेश करने पर आप जल्द से जल्द करोडपति बन सकते है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको पोस्ट के माध्यम से कितने रूपए निवेश करने पर करोडपति बन पायेगे और कोनसे म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए इससे जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है |
करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितने पैसे निवेश करने होंगे
यदि आप अपने हिसाब से हर महीने निवेश शुरू कर सक्ते है हम आपको कम निवेश के साथ जल्दी करोडपति बनने का रास्ता बताने वाले है यदि आप अपनी सैलरी से हर महीने 1500 रूपए की बचत कर सकते है इस बचत से आप आसानी से करोडपति बन सकते है आपको केवल 24 वर्ष तक किसी एक शानदार म्युचुअल फंड का चुनाव कर निवेश शुरू कर देना है पूरा समय पूर्ण होने पर आपको 1.5 करोड़ का रिटर्न मिलने वाला है यदि आपकी सैलरी ज्यादा है और आप अधिक पैसों की बचत करना चाहते है तो आप हर महीने 3000 रूपए करीब निवेश कर सकते हे आपको 21 वर्ष तक निवेश करना है उसके बाद 1.6 करोड़ के मालिक बन सकते है हमने आपको उपर दो निवेश राशी के बारे में बताया है यदि आप 20% से अधिक रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड का चुनाव करते है तो आप इस करोड़ो की रकम को आसानी से प्राप्त कर सकते है |
-
Top 10 Index Funds in 2024:-1 साल में 60% का रिटर्न देने वाले 10 म्युचुअल फंड
-
2024 में इन स्मॉल कैप फंड्स पे रखें नजर, मिल सकता है दोगुना रिटर्न
यदि आप हर महीने 5000 रूपए निवेश करते है तो ऐसा आपको 18 वर्ष तक करना होगा इस समय में म्युचुअल फंड आपको 1.5 करोड़ एकत्रित कर के दे सकता है आपको इसमें 20% से अधिक का रिटर्न मिलता है तो आइये ज्यादा देरी नही करते आप आपको 20% से अधिक रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले है जिसमे आप निवेश करने के बारे में सोच सकते है |
20% से ज्यादा रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड
1.Mirae Asset Large & Midcape Fund:- बाजार में काफी लोग इस म्युचुअल फंड के बारे में जानते नही है लगातार 5 वर्षों का म्युचुअल फंड का प्रदर्शन देखने पर पता चलता है, कि म्युचुअल फंड ने करीब 21.66% का रिटर्न दिया है वर्तमान समय में म्युचुअल फंड करीब 30284 करोड रुपए का फंड मैनेज कर रहा है।
2 Paraag Parik Flexi Cap Fund:- म्युचुअल फंड में पिछले दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। म्युचुअल फंड लगातार 5 वर्षों से अपने निवेशकों को 23.95% का रिटर्न दिया है यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में 48293 करोड रुपए का फंड संभाल रहा है |
3 Kotak Emerging Equity Fund:- इस म्युचुअल फंड में अधिक लोग यकीन करते है इस म्युचुअल फंड के नाम से एक बैंक है इस म्यूचुअल फंड ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, म्युचुअल फंड लगातार 5 वर्षों से अपने निवेशकों को 23.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वर्तमान समय में यह म्युचुअल फंड करीब 36527 करोड रुपए का फंड मैनेज कर रहा है।
4 ICICI Pure Value Discovery Fund:- बाजार में इस म्युचुअल फंड का नाम काफी ज्यादा है यह म्युचुअल फंड करीब 35000 करोड रुपए से ज्यादा का फंड संभाल रहा है। म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को लगातार 5 वर्षों में 21.99% का रिटर्न दिया है।