Honor ने की धांसू एंट्री! मार्केट में लाएगा 5 स्टार रेटिंग वाला स्मार्टफोन, खासियत देख रह जाएंगे हैरान:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपको एक ऐसे जबदस्त और शानदार स्मार्टफोन के बारे मे बताने वाले हैं जिसने भारतीय बाजार में कदम रखने से पूर्व भी कोहराम मचा दिया है जी हां हम बात कर रहे हैं एचटेक कम्पनी के Honor X9b Smart Phone ओनर एक्स9बी 5जी स्मार्टफोन की इस जबरदस्त माॅडल में इतने भर भर के फीचर्स डाले गऐ हैं की आपको महंगे से महंगा स्मार्टफोन भी फीका नजर आने लगेगा और इस स्मार्ट को इतना सस्ता रखा गया है कि इसकी प्राईस सुनकर आपके भी होश उड़ा उड़ जाऐंगें और इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि ये स्मार्ट फोन 5 स्टार रेटिंग वाला पहला स्मार्टफोन बन गया है इतनी कम रेंज और ऐसे तगड़े फीचर्स कम ही स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते है क्या है इस स्मार्टफोन की कीमत साथ ही जानेगें इसके शानदार लूक एवं समस्त फीचर्स के बारे में इसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े।
Honor X9b Smart Phone
आपकी जानकारी के लिए बताऐं एचटेक कंपनी हमेशा ही अपने ग्राहकों को बनाऐ रखने और उन्हें आकर्षिक करने के लिए समय समय पर अपने धांसू स्मार्टफोन बाजार में पेश करती रहती है जो की काफी लोकप्रिय भी होते हैं एचटेक कंपनी के स्मार्टफोन काफी सस्ते भी होते हैं जो की हर किसी के बजट में फीट बैठ जाऐ ताजा रिपोर्ट की माने तो एचटेक अपने तगड़े धांसू फोन ओनर एक्स9बी स्मार्टफोन को लाॅन्च करने वाली है
बेहद स्ट्रांग स्क्रीन के साथ एंटी ड्राॅप डिस्प्ले
स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो ये ओनर एच9बी 5जी स्मार्टफोन आपको एंटी ड्राॅप डिस्प्ले के साथ नजर आऐगी ये आम डिस्प्ले से कहीं अधिक मजबूत है यदि फोन कम्पनी की माने तो ये स्मार्ट फोन स्विट्जरलैंड के एसजीएस से 05 स्टार ओनर ओल ड्राॅप रेसिसटेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन बन चुका है आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी की इस स्मार्टफोन के अचानक गिरने से इसकी स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं होगा ये नहीं टूटेगी इसके अलावा फोन में पानी गिर जाने पर भी ये जल्दी से खराब नहीं होता है इस तरह ये ओनर फोन आपकेे लिए एक परफेक्ट चाॅइस होगा
फुली रफ टफ यूज के साथ ग्रेट लूकिंग
ये मोबाईल अपने चारों कोनों पर आपको 360 डिग्री सिक्योरिटी की गांरटी प्रदान करता है वहीं मोबाईल में आपको अल्ट्रा बाउंस प्रकार की टेक्नाॅलोजी सपोर्ट मिलने वाला है जो की ड्राप एवं स्पलैश रेसिस्टेंस के साथ मिलेगा जो की 15 सैकेण्ड सबमर्सन प्रकार के टेस्ट एवं आईपी53 धूल मिट्टी एवं पानी के रेसिस्टेंस सपोर्ट सहित मिलने वाला है इन सबके अलावा ये मोबाईल बेहद गुड लूकिंग के साथ मिलने वाला है
Honor X9b 5जी के स्पेसिफिकेशन
इस कमाल के फोन में आपको 6.78 इंच का बिग डिस्प्ले मिलेगा जो कि 120हट्र्ज के वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ सपोर्ट करता है इसके अलावा फोन 1.5के प्रकार का रेजोल्यूशन पिक्सल मिलेगा वहीं आखों की सुरक्षा के लिए इसमें हार्डवेअर लेवल लाॅ ब्ल्यू लाईट देखने मिलेगी साथ ही डायनेमिक डिमिंग एवं सर्कैडिअन नाईट डिस्प्ले सपोर्ट के साथ साथ 1920 hz प्रकार की टेक्नोलाॅजी देखने मिलेगी इसके अलावा ढे़र सारे अन्य एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन एंव फीचर्स इसमें देखने मिलेंगें