वॉट्सऐप में पिछले महीने आए 4 नए फीचर, सभी एक से बढ़कर एक, यूज करोगे तो लोग कहेंगे Pro:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू यदि आप भी यूज करते है वाट्सअप या आप भी शौकिन है वाट्स पर कॉल मैसेज और चेट के तो आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त जानकारी एक ऐसी जबरदस्त ट्रिक से रूबरू करवाने वाले हैं जिसके युज करने से आप अपने वॉट्स अप चलाने के एक्सपिरिएंस को 10 गुना तक बढ़ा पाऐंगें और साथ ही इससे आपको प्राईवेसी भी मिलने वाली है जी हां जिस प्रकार आज वाट्स अप हमारी डेली रूटिन का हिस्सा बनता जा रहा है कार्य छोटा अथवा बड़ा सभी तरह के कार्य अब वॉट्सअप के माध्यम से ही बेहद आसानी से किए जा सकते है वहीं कई बार डर प्राईवेसी का रहता है आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको व्हाट्सअप के 04 न्यू फीचर्स के बारे में आपको बताने वाले है जिससे आप अपने व्हाटस्प चलाने के एक्सपीरिएंस को और अधिक बेहतर बना पाऐंगें आखिर क्या है ये 04 न्यू व्हाट्सअप फीचर और भी बहुत कुछ जानेंगें इसके आपको इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़ना होगा और जुड़े रहना होगा हमारे साथ
फर्स्ट न्यू वॉट्सअप फीचर
व्हाट्सअप द्वारा निकाले गए इस फर्स्ट फीचर में आपको ये बता रहे है कि आप किस प्रकार सर्च बाई डेट अर्थात् तारीख से अनुसार अपनी चैट किस प्रकार सर्च कर पाओगे अर्थात् इस फीचर्स से आप ये जान पाऐंगें की आपने कौनसी दिनांक पर किसी मैसेज मीडिया डॉक्यूमेंन्ट्स अथवा लिंक को शेयर किया है और इसकी पूरी डिटेल प्राप्त कर पाऐंगें उदाहरण के तौर पर आपको यदि किसी पूरानी बातचीत अथवा जानकारी फाईंड करनी है तो आप इस फीचर के माध्यम से आसानी से कर पाऐंगें
सैकेण्ड न्यू वॉट्सअप फीचर
व्हाट्सअप द्वारा निकाले गए इस सैकेण्ड फीचर में आप अपने एक स्मार्टफोन में ही दो व्हाट्सअप यूज कर पाऐंगें जी हां यदि आप भी व्हाट्सअप यूज करते हैं तो एक ही डिवाईस में आप दो डिफरेंट डिफरेंट व्हाट्सअप एक साथ लॉग ईन कर पाऐंगें अर्थात् यदि आप अपना प्राईवेट अथवा ऑफिशियली व्हाट्सअप यूज करते हैं तो अब आपको बार बार लॉग ईन लॉगआउट करने की आवश्कता नहीं रहेगी
थर्ड न्यू वॉट्सअप फीचर
व्हाट्सअप द्वारा निकाले गए इस थर्ड फीचर में आपको ये सुविधा मिलती है कि आप किस प्रकार एक टेक्स्ट को एक डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग की भांति ही यूज कर पाओगे इसके अन्तर्गत आपको बुलेट लिस्ट ब्लॉक लिस्ट नंबर लिस्ट एवं इनलाईन कोड का यूज करने की फैसेलिटी मिल जाऐगी आपने इससे पहले ये कमाल के फीचर एमएस वर्ड में यूज किया होगा जो की आपको अब व्हाट्सअप पर मिल रहा है
फॉर्थ न्यू वॉट्सअप फीचर
व्हाट्सअप द्वारा निकाला गया ये लास्ट फीचर आपको अब प्रोफाईल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं निकालने देगा जी हां कम्पनी ने ये प्रावधान लागू कर लोगों की प्राईवेसी को सेफ कर दिया है अब कोई भी व्यक्ति आपकी व्हाट्सअप डीपी के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाऐंगा एन्ड्रॉयड हेतू वॉट्सअप बीटा वर्जन में ये प्रावधान अब आपको देखने मिलेगा कंपनी की माने तो व्हाट्सअप यूजर्स की प्राईवेसी एवं सेफ्टी हेतू ये कदम उठाया गया है अब यदि कोई भी अन्य यूजर आपकी डीपी का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तब उसे हाथोंहाथ एक वॉर्निंग मैसेज मिल जाऐगा