Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा

Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा

Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू दोस्तो जैसा की न्यू ईअर आने को है और फाईनेंस की प्लानिंग के लिए ये मौका सबसे बेस्ट है कैसा हो अगर हमें जीवन भर हमें पैसे से संबंधित किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की आवश्यकता ही ना पड़े तो आज हम आपके लिए लाऐ है ऐसी कमाल की पॉंच चीजें जिन को यदि आप इस न्यू ईअर अपने जीवन में अपना लेंगें तो आपको जीवन में कभी भी किसी प्रकार की फाईनेंसियल दिक्कत का समना करना नहीं पड़ेगा और फाईनेंस से सम्बंधित किसी भी समस्या को चुटकियों में हल कर पाऐंगें तो क्या है ये पॉंच चीजे और कैसे करना है इनका पालन जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़े

अपने कैश प्लों को पहचाने

बात आपको भले ही आपको साधारण सी लगे परतु आपको सर्वप्रथम अपनी आय और अपने खर्च का सही व्यवस्थिकरण आना चाहिए जब आपको अपने पैसे के आने और पैसे के जाने की सम्पूर्ण जानकारी पता होगी तब ही आप इसे ढंग से यूज कर पाऐंगें यदि आप के कहीं भी किसी भी प्रकार के अनावश्यक खर्चे हैं तो उन्हे कम किजिए क्योंकि जहां अनावश्यक खर्च को आप फिक्स करेंगें वहीं आपकी कैश में वृद्धि होगी

निवेश की तरफ अपने कदम बढ़ाऐं

यदि आप भी निवेश की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहते है और अभी भी आप केवल सोच ही रहें हैं तो ईस न्यू ईअर से आप अपने मनी को ग्रो करने के सॉल्यूशन ढूंढें आपको शुरूआत में केवल छोटे छोटे अमांउट से ही इन्वेस्टमेंट शुरू करना है जो कि आपके लिए काफी सिक्योर साबित होगा याद रखें इन्वेस्ट करना आपकी वेल्थ को बढ़ाने के साथ साथ फाईनेंशियल गारंटी का भी एक वे ऑफ है फाईनेंस तौर पर मजबूत होने के लिए मात्र सेव करना ही पर्याप्त नहीं है इसके लिए ग्रो करना भी आवश्यक है

Also Read 

स्मार्ट स्पेंडर बने ना कि हार्ड स्पेंडर

अपने पैसे को खर्च करने के तरीको में बदलाव करें आपको स्मार्ट स्पेंडर बनना है ना कि हाई स्पेंडर आप अपनी आवश्यकता से कम खर्च करके बहुत कम समय में अधिक पैसा बचा पाऐंगें और साथ ही पैसे को अच्छा ग्रो कर पाऐंगें इसके लिए आपकी जेब पर भारी पड़ने वाली वस्तुओं का कम इस्तेमाल करके अथवा मंहगी एवं दिखावटी वस्तुओं का यूज ना कर आवश्यक वस्तुओं का संग्रहण करें

मल्टिपल इनकम सोर्स सर्च करें

कैसा हो यदि आपके पास एक नहीं बल्कि ढ़ेर सारे इनकम सोर्स एक साथ हो इसके लिए यदि पॉसिबल हो तो इस न्यू ईअर में अपने लिए मल्टीपल इनकम की जॉब तलाशें यदि एक जॉब स्ट्रीम से इनकम पर असर भी हो तो आपके पास इनकम की सिक्योरिटी रहने वाली है

रिअल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट में फाईनेंशियल गारंटी

यदि आपको इन्वेस्टमेंट में किसी प्रकार की फाईनेंशियल गारंटी की आवश्यकता है तो आपको अपना इन्वेस्टमेंट रिअल एस्टेट में करना चाहिए और ये आपको दुगुनी तिगुना रिफंड देगी क्यूंकि जहां तक है इनके भाव बढ़ते ही नजर आते हैं ये जहां तक है आपका जीनिअस प्लान साबित होगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *