पैन कार्ड खोने या टूटने पर घबराएं नहीं, 10 मिनट में ऐसे डाउनलोड करें E-PAN Card, नहीं लगेगा एक भी पैसा

E-PAN service:- आज के युग में पेन कार्ड एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है आपके बैंक अकाउंट खुलवाना हो या प्रोपर्टी खरिदानी हो या अन्य किसी भी कार्य को करने के लिए पेन कार्ड बहुत जरुरी है | अगर आपका पेन कार्ड टूट गया या गुम गया हे तो आपके अनेको काम रुक सकते है | अब आपको घबराने के जरुरत्त नही है आयकर विभाग की ई-पेन सर्विस बहुत मददगार है | अब आप घर बेठे ऑनलाइन मोड की मदद से 10 मिनट में ई-पेन कार्ड को पा सकते है अब ऑफ़लाइन मोड की भी चिंता खत्म हुए बिना एक भी रूपया खर्च किये आप ई-पेन को डाउनलोड कर सकते है | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ई-पेन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है |

E-PAN service क्या है 

E-PAN एक डिजिटल कार्ड होता है जो की आधार से ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करने के बाद जारी किया जाता है | E-PAN को पाना चहाते हो तो आधार कार्ड में दी गई जानकारी जेसे:- नाम, पता, जेंडर, जन्मतिथि आदि जानकारी सही होनी चाहिए | आधार और E-PAN की जानकारी मैच होनी चाहिए और वेरिफिकेशन करने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर ओटिपी आता है ओटिपी दर्ज करने के बाद E-PAN कार्ड का प्रोसेस पूर्ण रूप से समाप्त हो जाता है |

E-PAN service के ऑफलाइन प्रोसेस में लगता है लबा समय 

आपका पेन कार्ड टूट गया या खो गया हे तो आपके अनेको काम रुक सकते है | अब आपको घबराने के जरुरत्त नही है आयकर विभाग ने ई-पेन बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है | ऑफलाइन प्रोसेस में लगता है लबा समय अब आपको लाइन में खड़े होने की आवस्य्कता नही बस 10 मिनिट में ई-पेन कार्ड को घर बेठे बनवा सकते हो आप आधार कार्ड के मदद से झट से आपका ई-पेन कार्ड जनरेट हो जायेगा | अगर आप घर बेठे मोबाइल से ई-पेन बनवाने की प्रक्रिया को जानना चाहाते हो तो निचे दी गई जानकारी को जरुर पढ़े |

Also Read

E-PAN बनवाने की प्रक्रिया 

  • आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा
  • होम पेज ओपन होने पर आपको इंस्टेंट ई-पेन आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद नये ई-पेन पेज पर Click Get New E-Pan पर क्लिक करना होगा
  • New E-Pan पेज पर आधार नंबर दर्ज करने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें
  • OTP वैलिडेशन पेज पर मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हू पर क्लिक करें
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटिपी को पूछे गये स्थान पर दर्ज करना होगा
  • UIDAI के साथ आधार की जानकारी वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें
  • वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं ऑप्शन पर क्लिक कर जारी रखें
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुल का मैसेज आएगा इसमें दी गई एक्नॉलेजमेंट आईडी नोट कर लें

E-PAN कार्ड को ऐसे करे डाउनलोड 

  • एक्नॉलेजमेंट आईडी के तहत सबसे पहले आपको यूजर आईडी से E-Filling Portal पर लॉग इन करना होगा |
  • इसके बाद डैशबोर्ड पर सर्विस ई-पेन देखे और डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करे
  • आपसे 12 अंको का आधार नंबर माँगा जायेगा इसे दर्ज कर जारी रखे पर क्लिक करे
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटिपी भेजा गया है उस ओटिपी को दर्ज करे
  • ओटिपी दर्ज करने के बाद आपका ई-पेन डाउनलोड हो जायेगा फिर इसे जरुरत की जगह पर क्लिक कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top