बिहार छत पर बागवानी योजना: ऑनलाइन आवेदन करें, पाएं 25000 रुपये की सब्सिडी

बिहार छत पर बागवानी योजना: ऑनलाइन आवेदन करें, पाएं 25000 रुपये की सब्सिडी:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको सरकार की एक ऐसी शानदार योजना के बारे में बताने वाले है जिसमें आप घर बैठे बैठे सरकार की तरफ से योजना के तहत मिलने वाले रूपऐ 25000 के हकदार होने वाले है जी हां बिल्कुल सही सुना यदि आप बिहार के निवासी है तो आप घर बैठे अपने शौक को पुरा करते करते 25000 रूपऐ का लाभ प्राप्त कर सकते है हम बात कर रहे है बिहार सरकार की जबरदस्त योजना के बारे में जिसका नाम है बिहार छत पर बागवानी योजना अगर आप को भी बागवानी का शौक है अथवा नहीं भी है तो भी आप अपने घर की छत पर फल सब्जी फूल अन्य उपयोगी पौधें लगाकर बिहार सरकार से सब्सिडी के रूप में 25000 रूपऐ की राशि प्राप्त कर पाऐंगें आप भी कैसे प्राप्त कर पाऐंगें ये राशि और किस प्रकार से करना है इसका आवेदन जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अंत तक इअ पोस्ट को पुरा पढ़े

बिहार छत पर बागवानी योजना

बिहार कृषि विभाग निदेशालय के द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना का शुभारंभ कर बिहार सरकार ने बड़ी अच्छी पहल की है इस योजना के तहत बिहार के निवासी अपने घर की छत पर अनेक तरह के फल सब्जियां फूल और अन्य जैविक प्रकार के पौधों को उगाने पर उन्हे उनके द्वारा लगाई गई लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 25000 रूपऐ तक की राशि सब्सिडी के रूप में दी जाऐगी सब्सिडी के राशि मिलने से उन्हे आर्थिक रूप से अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही इस रकम का उपयोग कर वे अपने व्यवसाय में वृद्धि कर पाऐंगे इसके साथ साथ उन्हे हमेशा ताजा शुद्ध और स्वादिष्ट सब्जी एवं फल खाने को मिल पाऐगी इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक के पास स्वयं का मकान फ्लैट अथवा अपार्टमेंट होना चाहिए तब ही वे इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होगा। छत पर बागवानी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

योजना का नाम  छत पर बागवानी योजना 2023
शुरू की गई  बिहार सरकार द्वारा 
सब्सिडी  25000 रूपए
लाभार्थी  बिहार के नागरिक 
राज्य  बिहार राज्य 
योजना का उद्देश्य घर की छत पर फल सब्जियां फूल और अन्य जैविक प्रकार के पौधों को उगाने के लिए बढ़ावा देना
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/  

बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत उगाऐ जाने वाले ऑर्गेनिक पौधे

फल में आप आम अनार अंजीर पपीता इसके अलावा नीबू आदि
सब्जी में आप टमाटर गाजर मूली कद्दू मिर्ची बैंगन हरी पत्तेदार सब्जिया आदि
औषधिय पौधों में आप अश्वगंधा करीपत्ता घृत कुमारी लेमन ग्रास और वसाका आदि प्रकार के पौधे उगा सकते है।

बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए पात्रता

आवेदक बिहार का मूल निवासी हो आवश्यक है
उन्हे ही इस योजना का लाभ मिलेगा जो की जैविक फल और सब्जियां उगाने में सक्षम होंगें
योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक के पास स्वयं का मकान फ्लैट अथवा अपार्टमेंट होना चाहिए जिसमें कम से कम 300 स्क्वायर फीट जगह खाली होनी ही चाहिए
यदि अपार्टमेंट है तो वैलिड सोसाईटी से अनापत्ति का प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए
सब्सिडी अथवा लागत के 50 प्रतिशत के अलावा किसी भी तरह का पैसा सरकार द्वारा नहीं दिया जाऐगा इसलिए लाभ प्राप्त करने वाले को अपनी छत पर की गई बागवानी का रख रखाव अपने स्वंय के स्तर पर ही करना होगा

बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड
ईमेल आईडी
नगरपालिका की टेक्स रसीद
घर का बिजली बिल
मोबाइल नंबर
स्वंय की खुली छत का फोटो
पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाईट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाऐ
अब आपके सामने एक होम पज ओपेन होगा
आपके सामने एक ऑप्शन आवेदन करें लिखा होगा उस पर क्लिक करना है अब फिर एक न्यू पेज ऑपेन होगा
अब आप छत पर बागवानी के लिए आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें
सभी इन्फॉरमेशन को ध्यान से पढ़कर आप Agree and Continue के बटन पर क्लिक करें
अब एक आपको एक ऐप्लिकेशन फार्म सामने देखने को मिलेगा जिसमें सारी इन्फॉरमेशन ध्यान से पढ़कर डालनी है एवं मांगे गऐ सभी दस्तावेज संलग्न करें
अतं में आप सबमिट बटन पर क्लिक करें

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बिहार छत पर बागवानी योजना: ऑनलाइन आवेदन करें, पाएं 25000 रुपये की सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top