SBI की सुपरहिट स्कीम में हर महीने 5 हजार जमा करने पर मिलेंगे 3,54,957 रुपये जानें कैसे:- हेल्लो दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया निवेश से जुडी एक शानदार स्कीम लेकर आया हैएसबीआई एक सरकार बैंक है अधिक से अधिक लोग इस बैंक पर भरोसा करते है यदि आपका इस बैंक में खाता है तो आप आसानी से निवेश करके स्कीम का लाभ उठा सकते है इस SBI स्कीम में आपको हर महीने 5000 रूपए जमा करने होगे एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में आपको करीब 55,000 रुपये का ब्याज मिलेगा ! यदि आप Recurring Deposit में निवेश करते है तो आपको करीब 6.50 फिसदी से 7 फिसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से एसबीआई स्कीम की पूरी जानकारी बताने वाले है |
एसबीआई आरडी स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम में आपको एक साथ सारी पूंजी जमा नही करनी है यदि आप हर महीने छोटी छोटी बचत करते है तो एक समय में आप अच्छा फंड तैयार कर सकते है भारतीय स्टेट बैंक 1 साल से 10 साल की अवधि के लिए RD देता है इसमें आप 100 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट के तहत आम जनता के लिए 6.5% से 7% ब्याज दर मिलती है और वरिष्ट नागरिक के लिए 7% से 7.5% से ब्याज दिया जाता है |
- Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस खरीदें या लाइफ इंश्योरेंस? जानिए दोनों में से किसमें है ज्यादा फायदा
- 3 साल में पैसा डबल करने वाले 8 म्युचुअल फंड
- पहले साल में ही 50% का रिटर्न देने वाले तीन म्युचुअल फंड
- क्यों पढ़ते हो बाबू म्युचुअल फंड के चक्कर में , जब ETF दे रहा है 100% का रिटर्न
- देख लो सही म्युचुअल फंड चुनने का जादू 2000 के बन गए 50 लाख रुपए
- Mutual Fund: 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड
- शुरू करें ₹5,000 रुपए से Step-Up SIP, मात्र इतने साल में आपके अकाउंट में होंगे 21 लाख रुपए
कैसे मिलेगे RD स्कीम के तहत 55000 हजार रूपए
अगर आप इस स्कीम के तहत निवेश करते है तो अच्छी खासी केपिटल इकटा कर सकते है रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आपके खाते से हर महीने पैसे काटे जाते है यदि आपके बैंक अकाउंट से RD में निवेश के लिए हर महीने 5000 रूपए 5 वर्ष के लिए जमा करने होगे आपको इस 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा इस हिसाब से देखा जाये तो आपको मैच्योरिटी के समय 54,957 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी निवेश राशी करीब 3 लाख रूपए होगी आपको मैच्योरिटी के समय कुल राशी 3,54,957 लाख रुपये मिलेंगे इस प्रकार आपको RD में निवेश पर ब्याज मिलने वाला है |
SBI RD Interest Rates
- 1 वर्ष और 2 वर्ष के कम ब्याज के सामान्य के लिए 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30% है |
- 2 वर्ष और 3 वर्ष से कम सामान्य के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% है |
- 3 वर्ष और 5 वर्ष से कम सामान्य के लिए 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7% है |
- 5 वर्ष और 10 वर्ष से कम सामान्य के लिए 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% है |