456 रुपये में 4 लाख का फायदा, बेहद मददगार हे मोदी सरकार की यह स्कीम

Posted by

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस स्कीम के बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठोगे | नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में लोगो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पेंशन योजनाओ के साथ साथ अनेक बिमा योजना की शुरुआत की है | प्रधान मंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में लोगो की सुरक्षा के लिए 2 बिमा कवर स्कीमो का आयोजन किया था | वो 2 स्कीम प्रधान मंत्री जीवन ज्योति और प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना है | इन योजना से मामूली प्रीमियम जमा कर आप 4 लाख तक का बिमा कवर कर सकते है | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों स्कीमो के बारे में पूरी जानकारी देगे |

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना 

नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल के दोरान इस दो बिमा योजना का आयोजन किया था जिसमे पहली प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना है | यह एक साल की जीवन बिमा योजना है एक साल में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से म्रत्यु होने पर कवर करती है | इसका हर साल नवीकरण किया जाता है | इसका मतलब हर साल इस योजना को बढ़ाना होगा | जीवन ज्योति योजना में 18-50 वर्ष की आयु के व्यक्ति जिनके पास बैंक या डाकघर खाता है | और जो व्यक्ति 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना से जुड़ने वाले लोग नियमित प्रीमियम के भुगतान पर 55 वर्ष की आयु तक जीवन बीमा को जारी रख सकते हैं | इस योजना में हर वर्ष 456 की प्रीमियम पर किसी भी कारण से म्रत्यु के मामले में 2 लाख रूपए का लाइफ कवर मिलता है | योजना के तहत खाताधारक के बैंक खाता या बैंक की वेबसाइट पर जाकर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में किया जा सकता है इस योजना में आवेदन करते हो तो आपका प्रीमियम खाते से ऑटो डेबिट कर सकते है |

Also Read:-

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना 

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना में आवेदन करते हो तो दुर्घटना से म्रत्यु या दिव्यागता को कवर करता है | इसका हर साल नवीकरण किया जाता है | इसका मतलब हर साल इस योजना को बढ़ाना होगा | जीवन ज्योति योजना में 18-70 वर्ष की आयु के व्यक्ति जिनके पास पर्सनल बैंक या डाकघर खाता है वो इस योजना में आवेदन कर सकते है | इस योजना का मतलब यह हे की आप हर वर्ष 20 रूपए का प्रीमियम भरते हो तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना से म्रत्यु या दिव्यांगता को कवर करता है | उने प्रति वर्ष की प्रीमियम के तहत 2 लाख रूपए और विकलागता को 1 लाख रूपएए, मत्यु एव विकलागता का कवर मिलता है | योजना के तहत खाताधारक के बैंक खाता या बैंक की वेबसाइट पर जाकर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में किया जा सकता है इस योजना में आवेदन करते हो तो आपका प्रीमियम खाते से ऑटो डेबिट कर सकते है |