SBI की खास योजना में निवेश करने के लिए बचा है एक महीना, 400 दिनों की FD पर मिलेगा 7.60% का इंटरेस्ट

Posted by

SBI की खास योजना में निवेश करने के लिए बचा है एक महीना, 400 दिनों की FD पर मिलेगा 7.60% का इंटरेस्ट:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसे इन्वेस्ट एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे है जिसमें आपको दिन दुगुना रात चौगुना फायदा तो होगा ही साथ ही आपको आपको आप के द्वारा कराऐ गऐ इन्वेस्ट आपके द्वारा कराई गई फडी पर 7.60 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट भी मिलने वाला है जी हां जैसा की आज हर व्यक्ति अधिक से अधिक पैसा कमाने में लगा हुआ है दुनिया का हर सख्स अधिक से अधिक पैसा पाने की चाह रखता है और दुनियां भी उसी के आगे झुकती है उन्ही का आदर सम्मान करती है जिसके पास पैसा है यदि आप भी कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं अथवा अपना इन्वेस्ट वहां करना चाहते है जहां आपका इन्वेस्टमेंट सेफ रहे तो हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला एक ऐसी योजना बताने जा रहे है जिनमें यदि आप इन्वेस्ट करते हैं तो आपकी चांदी ही चांदी है आखिर क्या है ये योजना और आप भी किस प्रकार कर पाऐंगें इसके लिए अप्लाई जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़े और अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें

एसबीआई की कलश एफडी योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की सुप्रसिद्ध एफडी योजना अमृत कलश योजना एक बेहद भरोसेमंद और लाभ वाली योजना है जिसके अंतर्गत इन्वेस्ट कर आप अपने सपनों को सच कर पाऐंगें आपको बताऐं इस अमृत कलश योजना में इन्वेस्ट करने के लिए समय अब कम ही बचा है इस एसबीआई की स्पेशल एफडी में इन्वेस्ट करने के लिए अब 31 मार्च 2024 तक का ही शेष है सच पूछे तो एसबीआई की इस स्पेशल योजना में इन्वेस्ट करने हेतू ग्राहकों के पास मात्र एक माह का समय ही शेष रह गया है इस अमृत कलश योजना की सबसे खास बात यह है कि इस योजना में आपको 400 दिनों की एफडी पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल जाता है अर्थात एसबीआई इस योजना के माध्यम से अपने ग्राहको को बेहद कम समय में अधिक ब्याज का तौैहफा प्रदान करती है

अमृत कलश योजना का 7.60 प्रतिशत का ब्याज

स्टेट बैक ऑफ इण्डिया एसबीआई की इस अमृत कलश स्पेशल प्रकार की एफडी योजना मे इन्वेस्ट करने वाले सभी ग्राहकों को एसबीआई की इस योजना में 7.10 प्रतिशत की ब्याज मिलने वाली है वहीं यदि बात बुर्जगों यानि वरिष्ठ नागरिकों की हो तो उनके लिए भी इस योजना में 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर देकर अच्छी पहल की है आपको बता दें इस योजना में अब इनवेस्टमेंट केवल 31 मार्च 2024 तक ही हो पाऐगा इसके साथ साथ इस योजना के अंतर्गत इस पिरियड में सबके लिए ये सुविधा रहेगी की आप इस योजना को ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन बुक करवा सकते है इसी के साथ अमृत कलश के इन्वेस्टर्स बेहद कम समय में बहुत अधिक ब्याज मिल रहा है

400 डेज की एफडी स्कीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें बैंक की आधिकाकि वेबसाईट पर आपको इस अमृत कलश स्पेशल योजना के द्वारा बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति 400 दिनों के टाईम पीरियड के साथ इन्वेस्ट कर पाऐंगें और इसी के साथ आप गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं एसबीआई की इस अमृत कलश योजना के अनुसार एफडी के इन्वेस्टर्स को मासिक तिमाही एवं छमाही इंटरेस्ट का ब्याज पेमेंट ले सकते हैं