AICTE PG Scholarship: AICTE कमजोर वर्ग के छात्रों को बीटेक के बाद M.Tech के लिए पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलशिप दे रहा है, आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, जल्द करें अप्लाई

Posted by

AICTE PG Scholarship: AICTE कमजोर वर्ग के छात्रों को बीटेक के बाद M.Tech के लिए पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलशिप दे रहा है, आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, जल्द करें अप्लाई:-हैल्लो फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू आज हम सरकार की एक ऐसी स्कॉलरशिप के बारे मे आपको बताने वाले है जिसमें यदि आप अप्लाई करते है तो सरकार की तरफ से हर महीने लगभग 12500 के आस पास स्कॉलरशिप मिलेगी इतना ही नहीं ये राशि आपको लगभग 2 साल तक इसी प्रकार मिलती रहेगी जी हां हम बात कर रहे है अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की पीजी स्कॉलरशिप के बारे मे इसके लिए आपको एक परीक्षा में क्वालिफाईंग मार्क्स लाना होगा इस परीक्षा में क्वालिफाईड हुए स्टूडेंट ही इसके लिए पात्र होंगें आखिर कौनसी है ये परीक्षा किस प्रकार आप भी ले सकेंगे इस स्कॉलरशिप का फायदा जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी

सरकार द्वारा समय समय पर होनहार छात्रों के लिए कई योजनाऐं निकाली जाती है इनमे से कई छात्र बेहद इंटेलिजेंट होते है परंतु आर्थिक तंगी के कारण वे उच्च स्तरीय कॉर्सेज नहीं पाते और उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक योजना जिसका नाम AICTE है को लॉन्च किया इस स्कॉलरशिप के तहत होनहार सेलेक्टेड छात्रों को 12400 रूपऐ हर महीने स्कॉलरशिप के रूप में मिलेंगे उन्हें ये राशि अधिकतम 2 साल तक अथवा कोर्स की अवधि पूरी होने तक दिया जाऐगा परंतु इसके लिए स्टूडेंट को गेट अथवा सीईडी परीक्षा मे क्वालिफाईंग मार्क्स लेकर आना जरूरी है इसके बाद ही वे इस स्कॉलरशिप का लाभ ले पाऐंगें

AICTE स्कॉलरशिप 2023-24 हेतू रजिस्ट्रेशन

आप की जानकारी के लिए बता दे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) फिलहाल पीजी छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के लिए आवेदन प्राप्त कर रहा है समय रहते इसके लिए योग्य अभ्यर्थी को इसकी ऑफिशियल वेबसाईट pgscholarship.aicte-india.org इसमें आवेदन कर देना चाहिए योग्य छात्रों को इसमें हर महीने 12400 रूपऐ की स्कॉलरशिप दी जाऐगी जिससे उनकी पढ़ाई में किसी तरह का कोई विघ्न न पड़े और सबसे जरूरी बात यह है कि इस योजना में फार्म फील करने की लास्ट तारीख 30 नवम्बर दी गई है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें दी गई दिनांक के बाद किसी भी आवेदक का फार्म लिया नहीं जाऐगा उसे रिजेक्ट कर दिया जाऐगा

इन बातों का रखें विशेष ख्याल

  • इस योजना हेतू दो दो डिग्री एक साथ कर रहे केडिडेट ड्यूल डिग्री केंडिडेट्स भी इसके लिए योग्य माने गऐ है केंडडेट्स द्वारा इसके अंतिम साल में स्कॉलरशिपका फायदा उठाया जा सकता है
  • याद रहें की पूरी स्टडी अर्थात पूरी छात्रवृति के दौरान अभ्यर्थी का बैंक खाता न तो बंद होना चाहिए न बदला होना चाहिए
  • अपनी समस्त डिटेल डॉक्यूमेंट से मेच करने के बाद बेहद ध्यान से भरें
  • आवेदन का ऑप्शन केवल ऑनलाईन का ही रहेगा जो की ऑफिशियल वेबसाईट pgscholarship.aicte-india.org पर जाकर करना होगा
  • अन्य प्रकार की सहायता एवं समस्त प्रकार की जानकारी भी आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाईट पर मिल जाऐगी

AICTE स्कॉलरशिप हेतू आवेदन प्रक्रिया

  • स्टूडेन्ट को सर्वप्रथम अपनी समस्त प्रकार की आईडी को इकट्ठा करना है एवं इसकी ऑफिशयल वेबसाईट pgscholarship.aicte-india.org पर जाकर इसमे लॉग इन करना है
  • अब आपको इसमें एक रजिस्ट्रेशन फार्म फील करना है
  • अब समस्त दस्तावेज जैसे की स्टूडेन्ट का आधार कार्ड गेट सीईईडी का स्कॉर कार्ड की कॉपी कास्ट सर्टिफिकेट मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट नंबर आदि अन्य को स्कैन करना होगा
  • अब समस्त स्केन कीए गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है
  • अब फार्म सबमिट कर देवें और उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लेवें

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने AICTE PG Scholarship: AICTE कमजोर वर्ग के छात्रों को बीटेक के बाद M.Tech के लिए पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलशिप दे रहा है, आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, जल्द करें अप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।